भोपाल के अलग-अलग इलाकों में विगत चार दिनों में दो दर्जन से अधिक लोगों के कोविड संक्रमित आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया। कोरोना का नया प्रकार सामने आने से चिंतित चौहान ने कहा कि समारोहों में कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया जाएगा लेकिन लोगों को मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का पालन के लिए लगातार पे्ररित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना से संबंधित मशीनों की जांच की जाए और उन्हें तैयार रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि कोरोना के आंकड़े रोज सुबह-शाम उनके सामने रखे जाएं और रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जाए। फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर रैपिड ऐंटीजन जांच की जा रही है। प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही पूरी क्षमता से विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया था लेकिन कोरोना के नए प्रकार का पता लगने के बाद निर्णय बदल दिया गया और अब प्रदेश के स्कूल आधी क्षमता से ही संचालित किए जा रहे हैं।
