प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत की सॉवरिन रेटिंग की समीक्षा करने के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। पाकिस्तान के साथ हुए टकराव और उसके बाद हुए युद्ध विराम और वैश्विक व्यापारिक तनाव के बीच इस तरह की पहली कवायद है।
मूडीज रेटिंग्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिश्चियन डी गजमैन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हमारी समीक्षा चल रही हैं। हमारे पास इसके लिए छह महीने का वक्त है। हम भारत में रहते हुए इस अवसर का लाभ उठाकर सरकार के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं।’ गजमैन ने कहा कि भारत की मौजूदा रेटिंग में पाकिस्तान के साथ टकराव जैसे भूराजनीतिक जोखिम शामिल होंगे।
मूडीज ने इस समय भारत की सॉवरिन रेटिंग स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीएए प्लस’ बरकरार रखी है। यह निवेश ग्रेड में सबसे निचले स्तर की रेटिंग है। रेटिंग एजेंसी के अधिकारियों ने इसके पहले अप्रैल में वाशिंगटन में भारत के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए गतिरोध के असर पर सरकार के साथ विस्तार से चर्चा के सवाल पर गजमैन ने कहा, ‘जब हम सरकार के साथ बातचीत करते हैं, तो हम हर चीज पर बात करते हैं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ने और उसके बाद संघर्ष कम होने की जो घटनाएं हुई हैं, वे राजनीतिक जोखिम पर मूडीज के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं।