facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेजBHIM ऐप से PF निकालना होगा सुपरफास्ट, EPFO ला रहा है नई सुविधाब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में अभी शामिल नहीं होंगे भारतीय सरकारी बॉन्डSUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथTCS Share: Buy or Sell? हाई से 25% नीचे, Q3 नतीजों के बाद अब क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की सलाह

मंगलवार को मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Last Updated- December 11, 2022 | 11:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में बनकर तैयार हुए देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर फिलहाल यात्रा करने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री के सामने एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर के कुड़ेभार में वायुसेना के राफेल, मिराज, सुखोई सहित कई फाइटर विमान भी कलाबाजियां दिखाते हुए उतरेंगे।
यूपी इंडस्ट्रियल ऐंड एक्सप्रेस वेज अथॉरिटी (यूपीडा) के मु य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह से पहले मु यमंत्री ने दो बार पूर्वांचल एक्सप्रेस का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा समय से पहले कम दाम में एक्सप्रेस वे बनाने की थी, जो अब पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर सिर्फ दो टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेसवे फिलहाल ट्रायल रन पर रहेगा और किसी तरह का टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। आने वाले कुछ महीनों में टोल  शुल्क का फैसला किया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रॉनिक वाहन नि:शुल्क चार्ज करने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
यूपीडा सीईओ ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर से लखनऊ साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकते हैं। इसे छह लेन का बनाया गया है जबकि इसके अगल-बगल आठ लेन की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस एक्सप्रेस वे की स्पीड 100 किलोमीटर निर्धारित की गई है और यहां 402 किलोमीटर लंबी सर्विस लेन है। एक्सप्रेसवे पर वाहनों को ईंधन भरने के लिए पेट्रोल पंपों को संचालित किया जा रहा है। इसमें रिलायंस व इंडियन आयल के पंप शामिल हैं।
अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर पुलिस पेट्रोलिंग के लिए 112 सेवा स्थापित कर दी गई है और पुलिस चौकी भी बनाई जाएंगी इसके अतिरिक्त सोमवार को एक नया आदेश मु यमंत्री ने किया कि इस में हेलीपैड भी बनाया जाएगा। इसमें हर प्रकार के जहाज उतारे जा सकते हैं। सोमवार को ही मु यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हवाई सर्वेक्षण भी किया।
एक्सप्रेस-वे निर्माण से प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र प्रदेश की राजधानी एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिये देश की राजधानी से जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मऊ जिले के रानीपुर से भी जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के दोनो ओर औद्योगिक कारीडोर बनाए जाएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को गोरखपुर लिकं एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जा रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर लखनऊ जिले के चांदसराय गांव से शुरु होकर बिहार सीमा से 18 किमी पहले राष्ट्रीय राजमार्ग सं या-31 पर गाजीपुर जिले के हैदरिया गांव पर समाप्त होगा। एक्सप्रेस-वे परियोजना की कुल अनुमानित लागत रुपये 22,494.94 करोड़ रुपये है।

First Published - November 15, 2021 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट