कुम्हो की बस में महाराष्ट्र रोडवेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:52 PM IST

दक्षिण कोरिया के कुम्हो एशियाना समूह की कंपनी कुम्हो एक्सप्रेस जल्द ही भारतीय सड़क यातायात कारोबार में आने की योजना बना रही है।
कंपनी ने महाराष्ट्र राज्य सड़क यातायात निगम (एमएसआरटीसी) से इसके लिए बातचीत भी कर ली है। कुम्हो एशियाना समूह की कंपनियां ऑटोमेटिव, लॉजिस्टिक, कैमिकल और विमानन क्षेत्र में काम करती हैं। कुम्हो एक्सप्रेस दक्षिण कोरिया, चीन और वियतनाम में भी परिचालन करती है।
एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कंपनी के साथ चल रही बातचीत अभी शुरुआती दौर में ही है। कंपनी कितना निवेश करेगी अभी इस बारे में भी कुछ नहीं पता है।’
एमएसआरटीसी ने राज्य के सबसे अधिक चलने वाले रूटों पर वातानुकूलित (एसी) बसें शुरू कर काफी मुनाफा कमाया है। सड़क निगम ने मुंबई-पुणे, नासिक-मुंबई और ठाणे-पुणे के बीच एसी बसें शुरू की हैं।
एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘शिवेनेरी नाम से चलने वाली हमारी एसी बसें काफी पसंद की जा रही हैं। निजी बस ऑपरेटरों के मुकाबले हमारी बसें ज्यादा सुरक्षित हैं।’ उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के मंडल ने कुम्हो के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की मंजूरी दे दी है।
अधिकारी ने बताया, ‘अब हम इस प्रस्ताव के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि संयुक्त उपक्रम में किसकी कितनी हिस्सेदारी रहेगी। संयुक्त उपक्रम के लिए संभावनाओं का अध्ययन करने के बाद ही पता चलेगा कि हमें कितना निवेश करना है।’
हम हैं साथ
महाराष्ट्र सरकार संयुक्त उपक्रम के लिए कर रही है कुम्हो से बातचीत 
संयुक्त उपक्रम के  लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार

First Published : March 13, 2009 | 5:19 PM IST