facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

निजी सुरक्षा की मांग बढ़ी

Last Updated- December 08, 2022 | 6:02 AM IST

देश में बढ़ते सुरक्षा खतरा के मद्देनजर क्या निजी सुरक्षा क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे हैं।


एसआईएस के अध्यक्ष आर के सिन्हा कहते हैं, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सच है।’ सिन्हा का मानना है कि वर्तमान आर्थिक मंदी के बावजूद निजी सुरक्षा क्षेत्रों का एक बड़ा बाजार है और वहां जबरदस्त मांग है।

वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए होटलों में अब निजी सुरक्षा जरूरतों में इजाफा होगा। सिन्हा का कहना है कि मुंबई बम धमाके के बाद अब कोई भी होटल सीआईपी (वाणिज्यिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों) के लिए सुरक्षा मानदंडों के  पालन में कोई जोखिम मोल नहीं ले सकती है।

उद्योग संगठनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में सुरक्षा एजेंसी का उद्योग करीब 21,000 करोड़ रुपये का है और यह संभावना जताई जा रही है कि 2010 तक यह उद्योग 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

यही नहीं इंडस्ट्री में यह 5,000 हजार करोड़ रुपये प्रोविडेंट फंड के तौर पर , 3,000 हजार करोड़ रुपये सेवा कर के तौर पर और ईएसआई के तौर 2,000 हजार करोड़ रुपये का सालाना भुगतान करती है। इस उद्योग में लगभग 50 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करती है।

First Published - November 28, 2008 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट