मुफ्त मिल रही शिवभोजन थाली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कठोर प्रतिबंध लगने के बाद सरकार ने शिवभोजन थाली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। शिवभोजन थाली गत वर्ष हुई थी। तब यह 10 रुपये में मिलती थी। पिछले साल जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो पांच रुपये में थाली देने का फैसला किया गया था। अब सरकार ने शिवभोजन थाली मुफ्त देने का निर्णय  किया है। महाविकास आघाड़ी सरकार ने पहले ही राज्य में शिवभोजन थाली केंद्र चलाने का फैसला किया था। कठोर प्रतिबंध वाले दिनों में  शिवभोजन थाली मुफ्त और पैक करके  मिलेगी।
शिवभोजन थाली में दो चपाती, एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी दी जाती है। इसका फायदा गरीब और मजदूरों को होता है।
ओनी में शिवभोजन थाली केंद्र चलाने वाली रतन लिंगायत ने कहा कि हम अब शिवभोजन थाली मुफ्त दे रहे है। खिड़की से पैक कराने की सुविधा है। हम लोग एहतियात बरतते हैं। लोग मास्क पहनकर आते है और पैक थाली लेकर चले जाते है। हमें जिलाधिकारी, तहसील कार्यालय से निर्देश मिला है कि यहां किसी को रोकना नहीं है, बल्कि पैक करके ही भोजन देना है। अब बाहर से आए हुए लोगों के भोजन के लिए शिवभोजन थाली केंद्र ही एकमात्र साधन  है। हम मास्‍क के साथ भोजन लेने वालों की फोटो लेते हैं और उनके नाम तथा मोबाइल फोन नंबर लिखकर रखते है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 13 अप्रैल को रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महाराष्ट्र के लोगों से बातचीत की थी, जिसमें 15 दिनों के नए नियम बताए गए थे। सरकार ने कई लोगों को मदद करने का फैसला किया गया है। इनमें लाइसेंसधारी ऑटोरिक्शा वाले, खावटी योजना का लाभ लेने वाले आदिवासी परिवार, पंजीकृत निर्माण मजदूर जैसे कई लोग शामिल हैं।

First Published : April 17, 2021 | 12:29 AM IST