facebookmetapixel
YES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्ष

मुफ्त मिल रही शिवभोजन थाली

Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कठोर प्रतिबंध लगने के बाद सरकार ने शिवभोजन थाली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। शिवभोजन थाली गत वर्ष हुई थी। तब यह 10 रुपये में मिलती थी। पिछले साल जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो पांच रुपये में थाली देने का फैसला किया गया था। अब सरकार ने शिवभोजन थाली मुफ्त देने का निर्णय  किया है। महाविकास आघाड़ी सरकार ने पहले ही राज्य में शिवभोजन थाली केंद्र चलाने का फैसला किया था। कठोर प्रतिबंध वाले दिनों में  शिवभोजन थाली मुफ्त और पैक करके  मिलेगी।
शिवभोजन थाली में दो चपाती, एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी दी जाती है। इसका फायदा गरीब और मजदूरों को होता है।
ओनी में शिवभोजन थाली केंद्र चलाने वाली रतन लिंगायत ने कहा कि हम अब शिवभोजन थाली मुफ्त दे रहे है। खिड़की से पैक कराने की सुविधा है। हम लोग एहतियात बरतते हैं। लोग मास्क पहनकर आते है और पैक थाली लेकर चले जाते है। हमें जिलाधिकारी, तहसील कार्यालय से निर्देश मिला है कि यहां किसी को रोकना नहीं है, बल्कि पैक करके ही भोजन देना है। अब बाहर से आए हुए लोगों के भोजन के लिए शिवभोजन थाली केंद्र ही एकमात्र साधन  है। हम मास्‍क के साथ भोजन लेने वालों की फोटो लेते हैं और उनके नाम तथा मोबाइल फोन नंबर लिखकर रखते है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 13 अप्रैल को रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महाराष्ट्र के लोगों से बातचीत की थी, जिसमें 15 दिनों के नए नियम बताए गए थे। सरकार ने कई लोगों को मदद करने का फैसला किया गया है। इनमें लाइसेंसधारी ऑटोरिक्शा वाले, खावटी योजना का लाभ लेने वाले आदिवासी परिवार, पंजीकृत निर्माण मजदूर जैसे कई लोग शामिल हैं।

First Published - April 17, 2021 | 12:29 AM IST

संबंधित पोस्ट