General Atlantic: अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने उजाला सिगनस में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी

उजाला सिगनस मौजूदा समय में उत्तर भारत के पांच राज्यों में 21 अस्पताल चलाती है और टियर-2 तथा मुख्य रूप से टियर-3 शहरों की जरूरतें पूरी करती है।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- April 03, 2024 | 11:38 PM IST

अमेरिका स्थित निजी इक्विटी (पीई) फर्म जनरल अटलांटिक (जीए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह दिल्ली स्थित 2,500 बेड क्षमता वाली अस्पताल श्रृंखला उजाला सिगनस में बड़ी हिस्सेदारी खरीद रही है। इस सौदे के तहत, सिगनस के शुरुआती निवेशक – एट रोड्स वेंचर्स, सोमरसेट इंडस कैपिटल और इवॉलवेंस कैपिटल पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे।

उजाला सिगनस मौजूदा समय में उत्तर भारत के पांच राज्यों में 21 अस्पताल चलाती है और टियर-2 तथा मुख्य रूप से टियर-3 शहरों की जरूरतें पूरी करती है। जीए ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘उजाला सिगनस ने जनरल अटलांटिक से निवेश का इस्तेमाल पूरे नेटवर्क में क्लीनिकल एवं सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने पर करने की योजना बनाई है।

साथ ही इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी सेवा के दायरे से जुड़े बाजारों में क्षमताएं बढ़ाने में भी करेगी।’ जनरल अटलांटिक ने पूरे भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेश किया है, जिनमें रुबिकॉन रिसर्च, एएसजी आई हॉस्पिटल, केजीबायो, बायोफोरमिस और हैदराबाद स्थित केआईएमएस हॉस्पिटल शामिल हैं।

जनरल अटलांटिक में प्रबंध निदेशक एवं भारत में प्रमुख शांतनु रस्तोगी ने कहा कि उजाला सिगनस ने मजबूत गुणवत्ता मानकों के साथ संपूर्ण और किफायती हेल्थकेयर सेवा प्रदाता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। नए निवेश से उजाला सिगनस को कम पैठ वाले क्षेत्रों में अपनी हेल्थकेयर पहुंच बढ़ाने और साथ ही हेल्थकेयर पेशेवरों को अपने मूल इलाकों के नजदीक काम करने में मदद मिलेगी।

First Published : April 3, 2024 | 11:06 PM IST