facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

दिल्ली: बिना पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल!

Last Updated- December 11, 2022 | 9:36 PM IST

दिल्ली में पंपों पर ईंधन भरने के लिए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल ( पीयूसी) प्रमाणपत्र अनिवार्य हो सकता है। दिल्ली सरकार इसके लिए एक नीति बनाने पर काम कर रही है। इस नीति के मसौदे को अधिसूचित होने से पहले जनता की राय के लिए रखा जाएगा। ईंधन भरवाने के लिए पीयूसी अनिवार्य करने का कारण दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करना है। दिल्ली में होने वाले प्रदूषण में वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण की भी अहम हिस्सेदारी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ईंधन भरवाने के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र अनिवार्य करने की नीति बना रही है। दिल्ली सहित उत्तर भारत विशेष रूप से सर्दियों में गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करता है। इस नीति के लागू होने से वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए पीयूसी प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य होगा। बिना इस प्रमाणपत्र के वाहन मालिक वाहनों में डीजल-पेट्रोल समेत अन्य ईंधन नहीं भरवा सकेंगे। राय ने कहा कि नीति को अधिसूचित किए जाने से पहले जनमत और समीक्षा के लिए रखा जाएगा। सरकार इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी आधारित पद्धतियां स्थापित करने पर भी काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन मालिकों के साथ-साथ पेट्रोल पंप मालिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और लंबी कतारें न लगे। इन पद्धतियों में आरएफआईडी जैसी प्रौद्योगिकियां भी शामिल हो सकती हैं। राय कहते हैं कि राज्य में एक-एक वाहन के प्रदूषण स्तर की समय-समय पर जांच की जाएगी। यह नीति प्रभावी रूप से हमें यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन दिल्ली में न चलें और दिल्लीवासी स्वच्छ हवा का आनंद ले सकें।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खासकर सर्दियों के दौरान पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने आने वाले वाहनों के पास पीयूसी की जांच पर जोर दिया। बिना पीयूसी वाले हजारों वाहनों के चालान काटे गए। इस जांच के बाद दिल्ली में पीयूसी प्रमाणपत्र बनवाने वाले वाहन चालकों की संख्या में इजाफा हुआ।

First Published - January 28, 2022 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट