दिल्ली सरकार प्रदूषण स्तर में आ रही गिरावट के बाद शिक्षा संस्थान खोलना चाहती है। इसके लिए सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को प्रस्ताव भेजा है। सरकार निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक हटाने की निर्माण एजेंसियों की मांग पर भी विचार कर सकती है। पिछले दो दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से नीचे दर्ज किया गया।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह के अंदर का रुझान दिखा रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब सुधर रहा है। इस माह 1 से 12 दिसंबर की अवधि में वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 से 325 के बीच रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी सुधार दिख रहा है। लेकिन 14 से 16 तारीख में प्रदूषण स्तर बढऩे के संकेत भी दिख रहे हैं। हालांकि 16 तारीख के बाद प्रदूषण स्तर में गिरावट की संभावना है।
राय ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से पर्यावरण विभाग को एक आवेदन मिला है जिसमें दो प्रस्ताव हैं। पहला कक्षा 6 के ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षिक संस्थानों को तुरंत खोला जाए। दूसरा प्राथमिक कक्षा तक के छात्रों के लिए 20 दिसंबर से स्कूल खोले जाएं। पर्यावरण विभाग शिक्षा विभाग के इन प्रस्तावों को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को भेजेगा। यह आयोग ही उच्चतम अदालत के निर्देश पर प्रदूषण रोकने के आपात उपायों पर निर्णय करने के लिए अधिकृत है। राय ने कहा कि कई निर्माण एजेंसियों ने फिलहाल मौखिक रूप से निर्माण कार्यों पर रोक हटाने की अपील की है। हमने इन एजेंसियों से पर्यावरण विभाग और आयोग को लिखित रूप में आवेदन करने को कहा है।
इन आवेदनों के आधार पर विचार किया जाएगा और इसके लिए गुरुवार को संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के निर्णयों को आयोग को भेजा जाएगा।
