दिल्ली सरकार का वर्ष 2022-23 के दौरान जीएसटी से सरकारी खजाना खूब भर गया। सरकार को बजट में तय लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है। वर्ष 2021-22 की तुलना में जीएसटी वसूली में 28 फीसदी इजाफा हुआ।
मार्च महीने में भी दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में करीब 18 फीसदी इजाफा हुआ और पड़ोसी राज्यों की तुलना में जीएसटी संग्रह दर अधिक रही।
जीएसटी वसूली 28 फीसदी बढी
दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था, जबकि सरकार को उक्त वर्ष के दौरान करीब 28,500 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए। इस तरह जीएसटी वसूली लक्ष्य से 9.60 फीसदी अधिक है।
वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली सरकार को 22,260 करोड़ रुपये जीएसटी के तौर पर प्राप्त हुए थे। इसकी तुलना में वर्ष 2022—23 में जीएसटी वसूली में 28 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है।
मार्च में करीब 18 फीसदी बढा जीएसटी
दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी महीने मार्च में सालाना आधार पर 17.72 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ। मार्च में 2,420 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई, जबकि पिछले साल मार्च महीने में 2,055 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई थी। इस साल मार्च महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में बढ़ोतरी दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में ज्यादा रही।
मार्च में हरियाणा की जीएसटी वसूली वृद्धि दर 16.93 फीसदी, उत्तर प्रदेश की 15 फीसदी और राजस्थान की 15.80 फीसदी रही, जबकि दिल्ली की 17.72 फीसदी रही।