दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:07 PM IST

दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए। इससे पहले पिछले साल 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली के सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 1 लाख के करीब पहुंचने को है। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रवासी मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लग रहा है। मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है। केवल कड़ाई से कोविड नियमों का पालन करें।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में 28,867 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में अब तक दर्ज किए गए मामलों में सबसे अधिक है। संक्रमण दर 29.21 फीसदी रही और 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 22,121 कोरोना मरीज ठीक हुए। गुरुवार को आए रिकॉर्ड कोरोना मामलों से पहले पिछले साल 20 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 28,395 कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को दिल्ली में 27,561 मामले आए थे। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना मामले 4.73 फीसदी बढ़े।

First Published : January 13, 2022 | 11:06 PM IST