मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हुए कोरोना संक्रमित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ उन्होंने कहा ‘मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।’ योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।’ गौरतलब है कि योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कुछ अधिकारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद मंगलवार को खुद को पृथकवास में कर लिया था।
उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 20,510 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 67 और लोगों की मौत हो गई तथा 20,510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,376 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 20,510 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।      भाषा

First Published : April 14, 2021 | 11:23 PM IST