भाजपा की आसान जीत से एन बीरेन सिंह प्रसन्न हैं। वह न केवल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार पी शरतचंद्र सिंह को अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंगांग में 18,000 से अधिक मतों के अंतर से हराने में सफल रहे बल्कि सरकार बनाने के लिए भी तैयार हैं। उम्मीद है कि अपने दम पर सरकार बनेगी। भाजपा अपने बलबूते पर 31 सीटों के जादुई आंकड़े तक पहुंच गई है, जिससे नगा पीपुल्स फं्रट (एनपीएफ) या नैशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से समर्थन की जरूरत खत्म हो गई है। कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी को उम्मीद थी कि अगर चुनाव से निर्णायक फैसला नहीं हुआ, तो उसे कुछ फायदा मिल जाएगा। मणिपुर की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा ‘हम बहुत खुश हैं, हम जादुई आंकड़े तक पहुंच जाएंगे, हमने कांग्रेस अध्यक्ष लोकेन सिंह को हराया है, हमने एनपीपी के उप मुख्यमंत्री जॉयकुमार को हराया है, हम बहुत खुश हैं।’