बाजार

तीन शेयर, तीन बड़े ब्रेकआउट! एनालिस्ट ने बताया- कहां लगाएं स्टॉप लॉस और कितना मिलेगा मुनाफा

तेज उतार-चढ़ाव वाले बाजार में तीन शेयरों ने दिया दमदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए एंट्री लेवल, स्टॉप लॉस और संभावित टारगेट

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 14, 2026 | 8:35 AM IST

Stocks to Buy today: शेयर बाजार की उठापटक के बीच कुछ शेयरों ने अचानक अपनी चाल बदल दी है। लंबे समय तक सुस्ती में रहे ये शेयर अब चार्ट पर मजबूती दिखा रहे हैं। तकनीकी संकेत बता रहे हैं कि इन शेयरों में नई तेजी की कहानी शुरू हो सकती है और निवेशकों के लिए मौका बन रहा है।

Oil India: टूट गई गिरावट की जंजीर

Buy रेंज: ₹450
स्टॉप लॉस: ₹414
टारगेट: ₹509

ऑयल इंडिया के शेयर ने लंबे समय से चली आ रही गिरावट की जंजीर तोड़ दी है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले का कहना है कि शेयर ने मजबूत ब्रेकआउट दिया है और वॉल्यूम में भी साफ बढ़ोतरी दिखी है। उनके मुताबिक, यह संकेत है कि शेयर में नई खरीदारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने ₹450 के आसपास खरीदारी की सलाह दी है। इसमें ₹414 का स्टॉप लॉस और ₹509 का टारगेट रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे ये शेयर, Ola से लेकर Reliance तक हलचल तेज

Equitas Small Finance Bank: सपोर्ट बन गया रुकावट

Buy रेंज: ₹68
स्टॉप लॉस: ₹62
टारगेट: ₹80

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने भी बाजार को चौंकाया है। जो स्तर पहले शेयर की राह रोक रहा था, अब वही उसके लिए मजबूत सहारा बनता दिख रहा है। कुणाल कांबले के अनुसार, शेयर में तेजी का मोमेंटम साफ नजर आ रहा है और खरीदारी का दबाव बढ़ा है। उन्होंने इस शेयर को ₹68 के आसपास खरीदने की सलाह दी है। इसमें ₹62 का स्टॉप लॉस और ₹80 का टारगेट दिया गया है।

Dredging Corporation of India: ट्रेंड ने बदला रुख

Buy रेंज: ₹1,105
स्टॉप लॉस: ₹1,007
टारगेट: ₹1,320

ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में मानो तस्वीर ही बदल गई है। लंबे समय की सुस्ती के बाद शेयर ने बड़ा रेजिस्टेंस पार किया है और अब मजबूती से ऊपर टिकता नजर आ रहा है। कुणाल कांबले का मानना है कि यह ब्रेकआउट आगे और तेजी का रास्ता खोल सकता है। उन्होंने ₹1,105 के आसपास खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए ₹1,007 का स्टॉप लॉस और ₹1,320 का लक्ष्य रखा गया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

First Published : January 14, 2026 | 8:35 AM IST