आईटी शहर के रूप में मशहूर मोहाली के लिए मंगलवार का दिन खास रहा।
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने औपचारिक तौर पर 10,413 करोड़ रुपये की तीन प्रमुख परियोजनाओं का काम शुरू कराया। शहर के विकास में इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
बादल ने सेक्टर 62 में देश के सबसे बडे सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की आधारशिला रखी। इस परियोजना के निर्माण पर करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने सेक्टर 57 में वातानुकूलित बस टर्मिनल का आधारशिला भी रखी जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर 113 करोड़ रुपये के निवेश से एक मल्टी स्पेशैलिटी हस्पताल के निर्माण की आधारशिला भी रखी गई।
इस सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट को 250 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। इस परियोजना के विकास के लिए डिजाइनिंग का जिम्मा सिंगापुर की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शहरी योजना विकास एजेंसी ज्यूरोंग इंटरनैशनल को सौंपी गई है। इस परियोजना के लिए 6 लाइन वाले राजमार्ग के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये पहले ही पर खर्च किए जा चुके हैं।
बादल ने बताया कि यह अपने आप में एक अनोखी परियोजना होगी जिससे रोजगार के 40,000 नए अवसर पैदा होंगे। वहीं 300 करोड़ रुपये की बस टर्मिनल परियोजना के बारे में बादल ने कहा कि शहर में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य में इस तरह का यह दूसरा वातानुकूलित बस टर्मिनल है। इस बस टर्मिनल में 10 माले होंगे जिसमें सबसे ऊपर एक हेलीपैड भी होगा। इस परियोजना के निर्माण का जिम्मा रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सी ऐंड सी को सौंपा गया है।
वहीं सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए बादल ने कहा कि इसे मोहाली अस्पताल के परिसर में तैयार किया जाएगा। इस अस्पताल को बनाने का जिम्मा मैक्स समूह को सौंपा गया है।
परियोजनाओं की सौगात
राज्य में 10,413 करोड़ रु की तीन परियोजनाओं की शुरुआत
देश का सबसे बड़ा कारोबार केंद्र बनेगा मोहाली में
वातानुकूलित बस टर्मिनल बनाने पर किए जाएंगे 300 करोड़ रु खर्च
सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का निर्माण करेगा मैक्स समूह
