Investment Picks: 1 महीने में मिल सकता है 18% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताए BUY रेंज और टारगेट्स

Axis Securities ने तीन मजबूत ट्रेंड वाले स्टॉक्स चुनें हैं जिनमें आने वाले तीन से चार हफ्तों में 18 प्रतिशत तक की तेजी देखने की उम्मीद है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 01, 2025 | 12:49 PM IST

Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है, लेकिन तकनीकी संकेत बताते हैं कि कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले हफ्तों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। Axis Securities की वीकली तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार Welspun Living, Samvardhana Motherson International और Cummins India जैसे स्टॉक्स में मजबूत ट्रेंड दिखाई दे रहा है। इन शेयरों ने हाल में मजबूत ब्रेकआउट, बढ़ते वॉल्यूम और लगातार बेहतर मोमेंटम दिखाया है, जिससे संकेत मिलता है कि अगले तीन से चार सप्ताह में इनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

Welspun Living में मध्यम अवधि की तेजी के साफ संकेत

मौजूदा भाव: 149, Buy रेंज: 145-142, स्टॉप लॉस: 134, अपसाइड: 13% –18%

Welspun Living के शेयर ने नवंबर 2025 में एक बड़ा बढ़त वाला संकेत दिया था। शेयर पहले कई दिनों से गिरावट में था, लेकिन 133 के ऊपर जाने के बाद इसमें नई तेजी शुरू हो गई। इस स्तर के ऊपर जाने को ब्रेकआउट कहा जाता है और यह बताता है कि शेयर में अब ऊपर जाने की ताकत है। ब्रेकआउट के बाद शेयर थोड़ी देर के लिए रुका और फिर उसी जगह वापस आकर दोबारा ऊपर चला गया। इससे पता चलता है कि यह बढ़त सही और मजबूत थी। शेयर खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है, इसलिए वॉल्यूम भी ज्यादा दिख रहा है। शेयर का RSI नाम का संकेतक भी तेजी दिखा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार यह शेयर अगले तीन से चार हफ्तों में 162 से 170 के बीच जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसा

Samvardhana Motherson International में मजबूत ट्रेंड बरकरार

मौजूदा भाव: 116, Buy रेंज: 115-112, स्टॉप लॉस: 108, अपसाइड: 9%–14%

Samvardhana Motherson International का शेयर इस समय धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। यह शेयर पहले नीचे वाले स्तर से संभलकर अब ऊपर की दिशा में बढ़ रहा है। वीकली चार्ट में 114 के पास एक बड़ा रुकावट वाला स्तर था, लेकिन शेयर ने इसे अच्छे वॉल्यूम और मजबूत बढ़त के साथ पार कर लिया। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में शेयर में और तेजी रह सकती है। शेयर का RSI भी ऊपर जा रहा है और यह दिखाता है कि शेयर में गति मजबूत है। Axis Securities का कहना है कि यह शेयर अगले तीन से चार हफ्तों में 124 से 129 के बीच पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: Godrej Properties ने हैदराबाद में खरीदी 5 एकड़ जमीन, डेवलप करेगी ₹4,150 करोड़ का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट

Cummins India में ब्रेकआउट के बाद तेजी की रफ्तार फिर बढ़ी

मौजूदा भाव: 4479, Buy रेंज: 4440-4350, स्टॉप लॉस: 4180, अपसाइड: 10%–13%

Cummins India के शेयर ने अक्टूबर 2025 के आखिर में 4160 वाले मुश्किल स्तर को आसानी से पार कर लिया था। इसे ब्रेकआउट कहते हैं और इसका मतलब है कि शेयर में ऊपर जाने की नई ताकत आ गई है। ब्रेकआउट के बाद शेयर कुछ दिनों तक 4470 से 4160 के बीच आसानी से घूमता रहा और थोड़ा रुका भी। लेकिन इस हफ्ते शेयर फिर से ऊपर निकल गया, जिससे पता चलता है कि तेजी दोबारा शुरू हो गई है। यह शेयर लगातार पहले से ऊंचे दाम पर बंद हो रहा है और यह पैटर्न दिखाता है कि इसमें मजबूती बनी हुई है। शेयर का RSI भी ऊपर जा रहा है, जो बताता है कि खरीदार ज्यादा सक्रिय हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि Cummins India अगले तीन से चार हफ्तों में 4825 से 4950 तक जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

 

First Published : December 1, 2025 | 12:49 PM IST