छंटनी करने वाली कंपनियों में एक भारतीय नाम शामिल, ShareChat से निकाले गए 600 कर्मचारी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 16, 2023 | 1:08 PM IST

देश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sharechat ने एक बार फिर से छंटनी की है। इस बार शेयरचैट ने 600 कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके पहले भी कंपनी ने अपने फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Jeet11 को बंद किया था, उस समय 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। Jeet11 को बंद करके कंपनी ने 100 लोगों को नौकरी से निकाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस छंटनी को लेकर कंपनी का कहना है कि इस बार कंपनी से नॉन-परफॉर्मर इम्प्लॉय को निकालने का ऐलान किया गया है।

शेयरचैट और Moj जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों में से 20 फीसदी की कटौती की है। ये छंटनी कंपनी के किस विभाग से की गई हैं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

छंटनी को लेकर शेयरचैट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमें एक कंपनी के तौर पर अपने इतिहास के कुछ सबसे कठिन और दर्दनाक फैसले लेने पड़े हैं और अपने अविश्वसनीय रूप से टैलेंटेड कर्मचारियों में से लगभग 20 फीसदी को जाने देना पड़ा है, जो इस स्टार्टअप यात्रा में हमारे साथ रहे। ” उन्होंने कहा कि इस छंटनी का फैसला कंपनी के कई पहलुओं को सोच-समझकर लिया है।

कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग और विज्ञापन के जरिए दोगुने कमाई की योजना पर काम कर रही है। वहीं इस कंपनी में जिन लोगों को नौकरी से निकाला है, उनके नोटिस पीरियड की पूरी सैलरी, कंपनी के साथ जुड़े हर साल के लिए दो हफ्ते की सैलरी और दिसंबर 2022 तक के वैरिएबल पे का पूरा भुगतान करेगी। इसके अलावा निकाले गए कर्मचारियों की बाकी बची छुट्टियों के बदले 45 दिन तक की सैलरी का भी पेमेंट किया जाएगा।

बता दें, शेयरचैट इंडिया भारत के लोकप्रिय घरेलू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। भारत में इसके महीने में एक्टिव यूजर्स की संख्या 40 करोड़ है। साल 2015 में अंकुश सचदेवा, भानू प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने मिलकर शेयरचैट की शुरुआत की थी।

First Published : January 16, 2023 | 1:07 PM IST