facebookmetapixel
Upcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ान

छंटनी करने वाली कंपनियों में एक भारतीय नाम शामिल, ShareChat से निकाले गए 600 कर्मचारी

Last Updated- January 16, 2023 | 1:08 PM IST
lays off

देश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sharechat ने एक बार फिर से छंटनी की है। इस बार शेयरचैट ने 600 कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके पहले भी कंपनी ने अपने फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Jeet11 को बंद किया था, उस समय 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। Jeet11 को बंद करके कंपनी ने 100 लोगों को नौकरी से निकाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस छंटनी को लेकर कंपनी का कहना है कि इस बार कंपनी से नॉन-परफॉर्मर इम्प्लॉय को निकालने का ऐलान किया गया है।

शेयरचैट और Moj जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों में से 20 फीसदी की कटौती की है। ये छंटनी कंपनी के किस विभाग से की गई हैं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

छंटनी को लेकर शेयरचैट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमें एक कंपनी के तौर पर अपने इतिहास के कुछ सबसे कठिन और दर्दनाक फैसले लेने पड़े हैं और अपने अविश्वसनीय रूप से टैलेंटेड कर्मचारियों में से लगभग 20 फीसदी को जाने देना पड़ा है, जो इस स्टार्टअप यात्रा में हमारे साथ रहे। ” उन्होंने कहा कि इस छंटनी का फैसला कंपनी के कई पहलुओं को सोच-समझकर लिया है।

कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग और विज्ञापन के जरिए दोगुने कमाई की योजना पर काम कर रही है। वहीं इस कंपनी में जिन लोगों को नौकरी से निकाला है, उनके नोटिस पीरियड की पूरी सैलरी, कंपनी के साथ जुड़े हर साल के लिए दो हफ्ते की सैलरी और दिसंबर 2022 तक के वैरिएबल पे का पूरा भुगतान करेगी। इसके अलावा निकाले गए कर्मचारियों की बाकी बची छुट्टियों के बदले 45 दिन तक की सैलरी का भी पेमेंट किया जाएगा।

बता दें, शेयरचैट इंडिया भारत के लोकप्रिय घरेलू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। भारत में इसके महीने में एक्टिव यूजर्स की संख्या 40 करोड़ है। साल 2015 में अंकुश सचदेवा, भानू प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने मिलकर शेयरचैट की शुरुआत की थी।

First Published - January 16, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट