बिहार में राज्य सरकार ने आज बताया कि राज्य में विभिन्न चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करने के लिए वर्ष
बिहार विधान परिषद में गन्ना विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने स्वीकार किया कि पश्चिमी चंपारण जिले में तिरुपति शुगर्स लिमिटेड के जिनमें गन्ना किसानों का वर्ष 1998-99 से लेकर वर्ष 2006-07 तक कुल 15.68 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है हालांकि बकाए को लेकर किसानों द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन अब समाप्त हो गया है और गन्ने की पेराई शुरु कर दी गई है।