facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

खेलगांव के लिए एमार को 100 करोड़

Last Updated- December 10, 2022 | 9:59 PM IST

केंद्र सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल गांव परियोजना का विकास कर रही एमार-एमजीएफ को 100 करोड़ रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
हालांकि डेवेलपर्स ने सरकार से 300 करोड़ रुपये की मांग की थी। कंपनी को नकदी उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से खेल गांव में तैयार हो रहे मकान खरीदने का निर्देश देने की योजना बना रहा है। अचल संपत्ति की हालत सुधरने के बाद डीडीए इन फ्लैटों को बेचेगा।
दरअसल एमार-एमजीएफ खेल गांवों में मकान नहीं बेच पा रही है और कंपनी नकदी की किल्लत से जूझ रही है। इसे देखते हुए कंपनी ने सरकार से 300 करोड़ रुपये की नकद सहायता मांगी थी।
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव एम रामचंद्रन ने बताया, ‘परियोजना की फंडिंग आवश्यकताओं का विश्लेषण करने के बाद हमने फैसला किया है कि कंपनी को 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए डीडीए इस परियोजना में कुछ मकान खरीदेगा।’
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से गठित समिति इन अपार्टमेंट्स की वास्तविक कीमतों का मूल्यांकन कर रही है। डेवलपर्स ने इसके लिए प्रति वर्ग फुट 12,750 रुपये कीमत तय की है। इस इलाके में फ्लैटों के दाम पिछले कुछ समय के दौरान 20 से 30 फीसदी तक घटे हैं और ऐसे में सरकार मौजूदा बाजार भाव से अधिक कुछ भी देने को तैयार नहीं है।
एमार एफजीएफ ने डीडीए के साथ सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत मिलकर 1,168 फ्लैट्स को तैयार करने का ठेका हासिल किया था। कंपनी को उम्मीद थी कि वह इनमें से 70 फीसदी यानी 778 फ्लैट बेच लेगी और इससे मिलने वाले पैसे से वह परियोजना का काम पूरा करेगी।

First Published - March 29, 2009 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट