थाईलैंड भारतीयों पर मेहरबान हुआ जा रहा है। Thailand घूमने जाने वाले भारतीयों की सुविधा के लिए थाई सरकार ने फिर एक बड़ी घोषणा की है। How to get Thailand visa.
थाईलैंड में छुट्टी मनाना अब और आसान हो जाएगा। बैंकाक जाना हो या पटाया, अब भारतीय नागरिक घर बैठे थाई वीजा पा सकेंगे। इतना ही नहीं थाई वीजा की फाइल 14 दिनों में पूरी कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित थाई दूतावास ने भारत में थाईलैंड की इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) प्रणाली को लागू करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि यह एक जनवरी से प्रभाव में आ जायेगी।
अपनी घोषणा में थाई दूतावास ने यह भी कहा कि सभी प्रकार के वीजा के वास्ते आवेदन निर्दिष्ट वेबसाइट थाईईवीजा डॉट गो डॉट द के जरिए ही भेजे जाने चाहिए।