इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। ब्लू चिप भारती एयरटेल और इनफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त की वजह से कारोबारी सत्र में खास बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लेने के बाद, और 2025 में दो बार ब्याज दरों में कटौती के अपने पूर्वानुमान को बरकरार रखने के बाद, वॉल स्ट्रीट में दिखी तेजी से उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 899 अंक बढ़कर 76,348 पर जबकि एनएसई निफ्टी 283 अंक चढ़कर 23,190 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस सबसे ज्यादा चढ़े जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर लुढ़के।
देखें – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video