इस साल, महाकुंभ की सदियों पुरानी परंपरा युवा जोश की एक नई लहर के साथ जीवंत हो उठी। प्रयागराज में हुए महाकुंभ में बड़ी तादाद में जेन ज़ी इस आध्यात्मिक सफर का हिस्सा बने। जेन ज़ी यानी वे युवा जिनका जन्म 1990 के बाद और 2010 से पहले हुआ है।
आंकड़े बताते हैं कि कुंभ जैसी तीर्थयात्राएं अब सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि युवा श्रद्धालु भी इन पवित्र समागमों में पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्पी के साथ जुड़ रहे हैं।
ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं में से 50 फीसदी की उम्र 30 साल से कम थी। वहीं 20 से 25 साल की उम्र के 26 फीसदी युवा आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।
देखें, बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: क्यों ‘छोटा भारत’ कहते हैं मॉरीशस को? क्या है मॉरीशस के ‘गंगा तालाब’ की कहानी?
Video: अद्भुत! विदेश में बन रहा है दक्षिण गोलार्द्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर