5 दिनों तक चलने वाले दिवाली (Diwali) महोत्सव का आज आखिरी पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) है. भाई बहनों को समर्पित ये त्योहार भाइयों के अच्छे और सुखी जीवन की कामना के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में स्थानीय महिलाओं ने भारतीय सेना (Indian Army) की रोमियो फ़ोर्स (Romeo Force) के साथ भाई दूज मनाया. वहां बहनों ने सभी सैनिकों को तिलक करके मिठाई खिलाई और उनकी पदोन्नति के साथ अच्छे जीवन की कामना की.
भारत देश की सीमाओं (Borders) पर तैनात भारतीय सेना के जवान त्योहार (Festival) पर घर ना जाकर देश की रक्षा का भार सँभालते हैं. भाई दूज के दिन बहनों के हाथों से तिलक कराकर वहां मौजूद सभी जवान काफी खुश हुए.