अमेरिका की सड़कों पर उतरा लोगों का ये हुजूम राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। हाथ में तख्तियां और नारेबाजी करते अमेरिकी लोग ट्रंप सरकार की टैरिफ पॉलिसी समेत कई सरकारी फैसलों से नाराज हैं।
अमेरिका में इस विरोध प्रदर्शन को ‘हैंड्स ऑफ’ नाम दिया गया है। जिसका मतलब है कि उनके अधिकारों में कोई दखल ना दे।
प्रदर्शनकारी सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर में कटौती, सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार समेत कई अहम मुद्दों पर ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
पूरे अमेरिका में ऐसा ही नजारा है। न्यूयॉर्क, अटलांटा, बोस्टन, शिकागो, डलास, डेट्रायट और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में काफी लोग सड़कों पर हैं। वो ट्रंप सरकार से अपने फैसले वापस लेने और आर्थिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
Also watch – बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video