मल्टीमीडिया

ट्रंप-मस्क के बीच क्या फिर से हो गया झगड़ा?

ट्रंप की नई टैक्स और खर्च कटौती नीति पर मस्क की आलोचना से बिगड़े रिश्ते, अमेरिका से बाहर भेजने की धमकी तक पहुंचे हालात

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 02, 2025 | 4:25 PM IST

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का पुराना झगड़ा अब एक बार फिर उभर आया है और इस बार मामला मस्क की जेब तक पहुंचता दिख रहा है। ट्रंप की टैक्स छूट और सरकारी खर्च में कटौती से जुड़ी बड़ी योजना पर मस्क की ताजा आलोचना के बाद, ट्रंप ने खुलकर पलटवार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि मस्क को वापस दक्षिण अफ्रीका भेजा जा सकता है। अमेरिका सरकार के अरबों डॉलर के स्पेसएक्स और टेस्ला जैसे कॉन्ट्रैक्ट्स अब खतरे में पड़ सकते हैं, क्योंकि ट्रंप मस्क के “सरकारी कुशलता विभाग” को ही उनके खिलाफ इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं। इस राजनीतिक तूफान के बीच मस्क की कंपनियों के शेयरों में भी हलचल देखी जा रही है।

Also Read: Ola-Uber की सवारी अब जेब पर भारी! सरकार ने दी 2 गुना किराया वसूलने की छूट

First Published : July 2, 2025 | 3:58 PM IST