DMRC ने एयरोसिटी को तुगलकाबाद से कनेक्ट करने वाले कॉरिडोर को जोड़ने के लिए लाएगी गोल्ड लाइन
ये मेट्रो फेज़ 4 परियोजना का हिस्से है जिसके रंग कोड को सिल्वर से बदलकर गोल्डन कर दिया गया है
मेट्रो फेज़ 4 परियोजना का हिस्सा, पहले कलर कोड था सिल्वर, अब हुआ गोल्डन
23.62 किलोमीटर तक फैले इस गोल्डन लाइन कॉरिडोर में कुल 15 स्टेशन होंगे
इस कॉरिडोर पर काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है की ये 2025 में पूरा हो जाएगा