आपका पैसा

EPF Interest: FY2023-24 के लिए खाते में कब आएगा ब्याज, जानें EPFO ने क्या कहा

इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 25, 2024 | 8:10 AM IST

सैलरीड कर्मचारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने भविष्य निधि जमा (provident fund deposits) पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

कर्मचारी वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएफ ब्याज के वितरण की आस लगाए बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये ब्याज पिछले वित्तीय वर्ष में मिले ब्याज से ज्यादा होगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ ने मार्च 2024 तक अपने 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में ब्याज जमा कर दिया है।

ईपीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज को लेकर ईपीएफ खाताधारकों के मन में एक सवाल खड़ा है – आखिर कब जमा होगा ये ब्याज? सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल का का जवाब देते हुए ईपीएफओ ने आश्वासन तो दिया है कि ब्याज जमा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई।

ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि ब्याज आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा, जब भी ब्याज जमा होगा, पूरी राशि जमा की जाएगी और खाताधारकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

14 मार्च को ईपीएफओ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में जमा कर दिया गया है।

याद रखें, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) उन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है जिनके पास 20 या उससे अधिक कर्मचारी हैं। ईपीएफ और एमपी अधिनियम के तहत, आप अपनी मासिक कमाई का 12% अपने ईपीएफ खाते में जमा करते हैं, और आपका नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान करता है। हर साल के अंत में अर्जित ब्याज को ईपीएफ खातों में जमा कर दिया जाता है।

First Published : April 24, 2024 | 5:16 PM IST