facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

EPF Interest: FY2023-24 के लिए खाते में कब आएगा ब्याज, जानें EPFO ने क्या कहा

इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

Last Updated- April 25, 2024 | 8:10 AM IST
EPFO

सैलरीड कर्मचारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने भविष्य निधि जमा (provident fund deposits) पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

कर्मचारी वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएफ ब्याज के वितरण की आस लगाए बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये ब्याज पिछले वित्तीय वर्ष में मिले ब्याज से ज्यादा होगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ ने मार्च 2024 तक अपने 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में ब्याज जमा कर दिया है।

ईपीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज को लेकर ईपीएफ खाताधारकों के मन में एक सवाल खड़ा है – आखिर कब जमा होगा ये ब्याज? सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल का का जवाब देते हुए ईपीएफओ ने आश्वासन तो दिया है कि ब्याज जमा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई।

ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि ब्याज आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा, जब भी ब्याज जमा होगा, पूरी राशि जमा की जाएगी और खाताधारकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

14 मार्च को ईपीएफओ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में जमा कर दिया गया है।

याद रखें, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) उन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है जिनके पास 20 या उससे अधिक कर्मचारी हैं। ईपीएफ और एमपी अधिनियम के तहत, आप अपनी मासिक कमाई का 12% अपने ईपीएफ खाते में जमा करते हैं, और आपका नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान करता है। हर साल के अंत में अर्जित ब्याज को ईपीएफ खातों में जमा कर दिया जाता है।

First Published - April 24, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट