facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

EPF Interest: FY2023-24 के लिए खाते में कब आएगा ब्याज, जानें EPFO ने क्या कहा

इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

Last Updated- April 25, 2024 | 8:10 AM IST
EPFO

सैलरीड कर्मचारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने भविष्य निधि जमा (provident fund deposits) पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल फरवरी में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया था।

कर्मचारी वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएफ ब्याज के वितरण की आस लगाए बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये ब्याज पिछले वित्तीय वर्ष में मिले ब्याज से ज्यादा होगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ ने मार्च 2024 तक अपने 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में ब्याज जमा कर दिया है।

ईपीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज को लेकर ईपीएफ खाताधारकों के मन में एक सवाल खड़ा है – आखिर कब जमा होगा ये ब्याज? सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल का का जवाब देते हुए ईपीएफओ ने आश्वासन तो दिया है कि ब्याज जमा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई।

ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि ब्याज आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा, जब भी ब्याज जमा होगा, पूरी राशि जमा की जाएगी और खाताधारकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

14 मार्च को ईपीएफओ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज 28.17 करोड़ सदस्यों के खातों में जमा कर दिया गया है।

याद रखें, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) उन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है जिनके पास 20 या उससे अधिक कर्मचारी हैं। ईपीएफ और एमपी अधिनियम के तहत, आप अपनी मासिक कमाई का 12% अपने ईपीएफ खाते में जमा करते हैं, और आपका नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान करता है। हर साल के अंत में अर्जित ब्याज को ईपीएफ खातों में जमा कर दिया जाता है।

First Published - April 24, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट