Representative Image
HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने PhonePe के साथ साझेदारी में भारत के ‘Missing Middle’ (गिग वर्कर्स) वर्ग के लिए एक किफायती हेल्थ इंश्योरेंस योजना लॉन्च की है। इस योजना का लक्ष्य उन लगभग 40 करोड़ भारतीयों तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाना है, जो किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजना से कवर नहीं हैं।
देश के डिजिटल पेमेंट सिस्टम में तेजी के बावजूद, लगभग 30% भारतीय अभी भी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं या निजी हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इनमें से करीब 10 करोड़ लोग स्वास्थ्य संबंधी खर्चों के कारण गरीबी की रेखा के नीचे जा सकते हैं। यह वर्ग मुख्य रूप से कम और मध्यम आय वर्ग के लोग, अनौपचारिक क्षेत्रों के कर्मचारी और गिग इकॉनमी के कामगार हैं।
Also Read | Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने ₹7,500 से ज्यादा कमाना चाहते हैं? जानें कितना करना होगा निवेश
HDFC ERGO के कार्यकारी निदेशक, पार्थनील घोष ने कहा, “Niti Aayog की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 करोड़ भारतीय जिन्हें ‘Missing Middle’ कहा जाता है, स्वास्थ्य बीमा से वंचित हैं। कंपनी इन लोगों को कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी। PhonePe के डिजिटल नेटवर्क की मदद से हम दूर-दराज के इलाकों तक भी बीमा सुविधा पहुंचा पाएंगे।”
योजना की मुख्य विशेषताएं:
अस्पताल में भर्ती पर 3 लाख रुपये तक कवर
वेक्टर जनित रोगों में अस्पताल में अतिरिक्त 10 दिनों के लिए प्रति दिन 1500 रुपये भुगतान
सर्जिकल और अन्य खर्चों को कवर करने का विकल्प
अनलिमिटेड जनरल फिजिशियन टेली-कंसल्टेशन और व्यक्तिगत परामर्श ₹2,000 तक
मुख्य रूप से 18-30 वर्ष आयु वर्ग के लिए, जिनमें कई पहली बार बीमा खरीद रहे हैं
PhonePe ऐप के जरिए आसान पॉलिसी खरीद और इश्यू
कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए ‘Missing Middle Hospital Network’
किफायती प्रीमियम, केवल ₹12/दिन से शुरू
इस योजना को फिलहाल हैदराबाद, नागपुर और मदुरै में पेश किया गया है और जल्द ही अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।