facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

बिना किसी पैसे के शुरू करें बिजनेस, इन 5 सिंपल आइडिया से आप बन सकते हैं लखपति

Personal Finance: अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अपनी जेब से एक भी रुपया बिना खर्च किए ही एक कंपनी खड़ी कर सकते हैं।

Last Updated- October 20, 2023 | 5:51 PM IST

डिजिटल दुनिया के इस दौर में अपना बिजनेस शुरू करके लाखों रुपये की कमाई करना और भी आसान होता जा रहा है। बिजनेस शुरू करने के करीब 100 से ज्यादा ऐसे प्लान हैं जिसको अगर फॉलो करें तो बिना पैसा लगाए आप लाखों रुपये की रकम बना सकते हैं। शर्त यह है कि ज्यादातर मामलों में आपके पास उद्यमी दिमाग यानी धैर्य, हार्ड वर्क और काम करने की इच्छा होनी चाहिए।

अपना बिजनेस शुरू करने और लाखों रुपये कमाने के लिए मुख्य रूप से दो चीजों की जरूरत पड़ती है। पहला- इन्वेस्टमेंट और दूसरा- बेहतर आइडिया। अगर आपके पास अच्छा बिजनेस आइडिया है तो आधी टेंशन खत्म। आप रास्ते में आने वाली आधी जंग तो अभी ही जीत चुके हैं। अब बस आपको थोड़ी फंडिंग यानी पैसे की जरूरत पड़ेगी।

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अपनी जेब से एक भी रुपया बिना खर्च किए ही एक कंपनी खड़ी कर सकते हैं। बस आपको आगे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये समझते हैं कैसे काम आएगा आपका बिजनेस आइडिया

बिना किसी रकम के शुरू करें बिजनेस, ये बातें कर सकती हैं आपकी मदद

  • फ्री बिजनेस के अवसर की करें तलाश

बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी रकम की जरूरत होती है लेकिन कुछ बिजनेस आइडिया ऐसे होते हैं जिनके लिए बहुत कम या जीरो रकम की जरूरत होती है। आपको अपने आइडियाज की तलाश कर उनकी एक लिस्ट तैयार करनी है। बस काम हो गया अब आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। ये हैं कुछ आइडिया जिसमें बिना किसी पैसे के बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। जैसे- फ्रीलांस राइटर, सोशल मीडिया मैनेजर और वर्चुअल असिस्टेंट जैसी कई चीजें।

  • करें मार्केट रिसर्च

अपनी बिजनेस आइडियाज को फाइनली डिसाइड करने के बाद, अब आगे आपको मार्केट रिसर्च करने की जरूरत है। आपका जो बिजनेस आइडिया है, हो सकता है कि उस तरह का बिजनेस मार्केट में पहले से ही उपलब्ध हों। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, बस आपको उन्हें अपना कंपटीटर मानना है और उनके यूनिक सेलिंग पॉइंट यानी क्या कुछ अलग है, को खोजना है।

इसके बाद, आप उनकी सर्विस या प्रोडक्ट का एनॉलिसिस कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को अपने कंपटीटर के मुकाबले में ज्यादा इनोवेटिव और कम खर्चीला बना सकते हैं। आप अपने मार्केट में खामियों या डेवलपमेंट के अवसरों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने कंपटीटर्स की सोशल मीडिया या ऑनलाइन रिव्यूज भी देख सकते हैं।

  • लॉन्च करें वेबसाइट

बिजनेस आइडियाज का पता लगाने और सबसे अहम मार्केट रिसर्च करने के बाद, आपको एक वेबसाइट लॉन्च करने की जरूरत है। वेबसाइट आपके नए बिजनेस के लिए आपका वर्चुअल होम बनने जा रही है, जहां आप अपने संभावित ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के साथ-साथ अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और कुछ अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में एज्यूकेट कर सकते हैं। किसी वेबसाइट को लॉन्च करने के लिए बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता नहीं होती है, आप मामूली रकम से भी अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

  • बनाएं मजबूत नेटवर्क

मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए सही आदमी के साथ जुड़ना बहुत जरूरी है क्योंकि यह नए बिजनेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, संभावित निवेशकों और अन्य उद्यमियों तक पहुंचने की जरूरत है। आप ऑनलाइन नेटवर्किंग भी कर सकते हैं या अपने लोकल कम्युनिटी या अन्य राज्यों में ऑफलाइन कार्यक्रमों में लोगों से मिल सकते हैं, यह आपके ब्रांड जागरूकता के लिए भी काम करेगा।

  • फंडिंग की करें तलाश

इस दुनिया में कोई भी ऐसा बिजनेस नहीं है जो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ज्यादा समय तक चल सके। आपको बिजनेस में ग्रोथ करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी ही। लेकिन अगर आपके पास पैसे की कमी है तो घबराने की जरूरत नहीं। आपको अपने बिजनेस आइडिया की चर्चा जब किसी निवेशक से करेंगे, उन्हें अपने लक्ष्य के बारे में बताएंगे, बिजनेस के ग्रोथ को लेकर समझाएंगे, और उनसे फंड की डिमांड करेंगे तो यह संभव है कि वे आपके लिए फंडिंग कर दें। अगर कोई निवेशक आपकी आइडिया को पसंद करेगा तो वह आपके बिजनेस में फंडिंग करेगा और आप अपने बिजनेस को बढ़ाने में सफल हो जाएंगे।

First Published - October 20, 2023 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट