आपका पैसा

SBI Vs PNB: 1, 2, 3 और 5 साल की डिपॉजिट में कहां ज्यादा फायदा? 5 लाख रुपये की FD पर समझें कैलकुलेशन

Bank FDs: इसमें जमाकर्ता को डिपॉजिट के समय ही मिलने वाले ब्‍याज की जानकारी होती है, इसलिए यह निश्चित अवधि में फिक्स्ड कमाई का अच्‍छा ऑप्‍शन है।

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- November 21, 2024 | 9:08 PM IST

SBI Vs PNB: FD Interest Rate 2024: बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) स्कीम परंपरागत निवेश का एक लोकप्रिय ऑप्शन है। इसमें निवेशक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें जमाकर्ता को डिपॉजिट के समय ही मिलने वाले ब्‍याज की जानकारी होती है, इसलिए यह निश्चित अवधि में फिक्स्ड कमाई का अच्‍छा ऑप्‍शन है। बैंक समय-समय पर ब्‍याज दरों की समीक्षा करते हैं। यहां देश के दो बड़े सरकारी बैंकों SBI और PNB में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए जमा पर ब्याज से होने वाली कमाई की डिटेल जानते हैं। साथ ही यह भी समझते हैं कि अगर 5 लाख रुपये की एफडी कराते हैं, तो कहां ज्यादा फायदा होगा।

SBI Vs PNB: 1 साल के लिए ₹5 लाख की FD

SBI में रेगुलर कस्टमर को 1 साल की FD पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.

PNB में भी रेगुलर कस्टमर को 1 साल की FD पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.

SBI Vs PNB: 2 साल के लिए ₹5 लाख की FD

SBI में 2 साल की FD पर सालाना 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अगर आपने 5 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, तो आपको 5,74,441 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको ब्‍याज से 74,441 रुपये की कमाई होगी.

PNB में 2 साल की FD पर सालाना 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अगर आपने 5 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, तो आपको 5,72,187 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको ब्‍याज से 72,187 रुपये की कमाई होगी.

SBI Vs PNB: 3 साल के लिए ₹5 लाख की FD

SBI में 3 साल की FD पर 6.75 सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आपने 5 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्‍योरिटी अमाउंट 6,11,196 रुपये होगा. इस तरह, ब्याज से 1,11,196 रुपये की इनकम होगी।

PNB में 3 साल की FD पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आपने 5 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्‍योरिटी अमाउंट 6,15,720 रुपये होगा. इस तरह, ब्याज से 1,15,720 रुपये की इनकम होगी।

SBI Vs PNB: 5 साल के लिए ₹5 लाख की FD

SBI में 5 साल की FD पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 6,90,210 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. इस तरह, आपको 1,90,210 रुपये का ब्‍याज मिलेगा.

PNB में 5 साल की की FD पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 6,90,210 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. इस तरह आपको 1,90,210 रुपये का ब्‍याज मिलेगा.

बता दें, 5 साल की FDs पर इनकम टैक्‍स सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्‍शन क्‍लेम कर सकते हैं. 5 साल की टैक्‍स सेवर FD का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है. यह भी जान लें कि FDs पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है.

Bank FD: क्या कहते हैं एक्सपर्ट

PersonalCFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन का कहना है, बैंक एफडी एक बहुत अच्छा विकल्प है और हर किसी को अपने एसेट एलोकेशन और निवेश के टाइमफ्रेम के आधार पर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। निवेश की रकम कितनी होनी चाहिए, यह यहां मायने नहीं रखती है। जैन कहते हैं, इंमरजेंसी फंड, शॉर्ट टर्म गोल, एसेट एलोकेशन और लो टैक्स ब्रेकेट वाले निवेशकों के लिए बैंक एफडी एक अच्छा ऑप्शन है।

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है, कंजर्वे​टिव निवेशक खासकर रिटायर्ड लोगों के लिए बैंक एफडी अच्छा ​विकल्प है। शॉर्ट टू मीडियम टर्म गोल हासिल करने में ​बैंक एफडी कारगर होते हैं। पोर्टफोलियो डायवर्सि​फिकेशन के साथ टैक्स बचाने के लिए भी एफडी बेहतर ऑप्शन है।

(नोट: ब्‍याज दरों की बैंकों की ऑफि​शियल वेबसाइट से ली गई है। मौजूदा ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर प्रभावी हैं।)

First Published : November 21, 2024 | 6:07 AM IST