आपका पैसा

Sahara refund portal: सहारा निवेशकों को आखिरकार मिलना लगा पैसा! 10 हजार की पहली किस्त खाते में आई

शाह ने एलान किया था कि 5,000 करोड़ रुपये का भुगतान पूरा होने के बाद शेष निवेशकों को राशि वापस करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और अपील की जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 04, 2023 | 7:25 PM IST

सहारा ग्रुप (Sahara Group) की कोऑपरेटिव सोसाइटीज में पैसा लगाने वालों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी खबर आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिये सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को क्लेम अमाउंट ट्रांसफर कर दिया है।

इनमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जैसी कॉपरेटिव कंपनियां शामिल है।

112 लाभार्थियों को 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर

शाह ने शुक्रवार को 112 लाभार्थियों को 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी। गृह मंत्री के अनुसार, पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बता दें कि गृह मंत्री शाह ने 18 जुलाई को सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के असली जमाकर्ताओं के वैध बकाया के भुगतान के लिए ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ (CRCS-Sahara Refund Portal) लॉन्च किया था।

इसी के साथ केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप की इन चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के 5,000 करोड़ रुपये रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। गृह मंत्री ने कहा कि पहले चरण में एक करोड़ जमाकर्ताओं के क्लेम का निपटान पोर्टल के जरिये किया जाएगा।

शाह ने दावा किया था, “वास्तविक जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिल जाएगा। 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा।”

9 महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा: सरकार 

सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा। सरकार की तरफ से यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद की गई है, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।

शाह ने एलान किया था कि 5,000 करोड़ रुपये का भुगतान पूरा होने के बाद शेष निवेशकों को राशि वापस करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और अपील की जाएगी।

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड का दावा कैसे करें ?

सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund portal) को सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट के जरिये सीधे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। वास्तविक जमाकर्ता पोर्टल पर लॉग इन करके और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरके अपने पैसे का क्लेम कर सकते हैं। लिंक https://mocrefund.crcs.gov.in है।

क्या चाहिए होंगे डॉक्युमेंट्स ?

क्लेम प्रोसेसिंग के लिए जमाकर्ताओं को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और उनके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक बैंक खाता होना चाहिए।

इसके बाद सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों निवेशकों की क्लेम एप्लिकेशन को दवा जमा करने के 30 दिनों के भीतर वेरिफाई करेंगी। वेरिफाई प्रक्रिया के बाद 15 दिनों के भीतर आवेदकों को एक टेक्स्ट संदेश के जरिये या पोर्टल पर उनके दावे के स्टेटस की जानकारी मिलेगी।

फॉर्म भरने के लिए नहीं लगेगी कोई फीस

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं है और रिफंड का दावा केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।

First Published : August 4, 2023 | 7:25 PM IST