आपका पैसा

मैच्योरिटी के बाद भी पोस्ट ऑफिस में पड़ा है पैसा…हो जाएं सावधान, फ्रीज हो सकता है अकाउंट

Post Office के 15 जुलाई 2025 के सर्कुलर के मुताबिक, "हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से शुरू होकर 15 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।"

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- July 18, 2025 | 3:03 PM IST

पोस्ट ऑफिस ने अब छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) से जुड़े ऐसे खातों की पहचान और फ्रीज़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो मैच्योर होने के तीन साल बाद तक भी एक्टिव नहीं हुए हैं। इस पहल का मकसद खाताधारकों की रकम को सुरक्षित रखना और किसी भी अनधिकृत लेन-देन को रोकना है।

हर साल दो बार होगी जांच

डाक विभाग हर साल जनवरी और जुलाई में ऐसे खातों की जांच करेगा। अगर आपका कोई अकाउंट मैच्योर हो चुका है और आपने ना तो रकम निकाली है और ना ही अवधि को बढ़ाया है, तो उसे फ्रीज़ कर दिया जाएगा।

Also Read: बाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयर

किन खातों पर पड़ेगा असर?

यह नियम सभी प्रमुख स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर लागू होगा, जैसे:

  • टाइम डिपॉजिट (Time Deposit)
  • मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme)
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
  • सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
  • किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)
  • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
  • रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit)

एक बार खाता फ्रीज़ हो जाने पर आप उसमें कोई ट्रांजैक्शन, डिपॉजिट, विदड्रॉल या ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

डाक विभाग के 15 जुलाई 2025 के सर्कुलर के मुताबिक, “हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से शुरू होकर 15 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।”

अकाउंट दोबारा कैसे एक्टिव करें?

अगर आपका खाता फ्रीज़ हो गया है, तो उसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको पास के पोस्ट ऑफिस जाकर कुछ डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे:

  • फ्रीज़ किए गए अकाउंट की पासबुक या सर्टिफिकेट
  • KYC डॉक्युमेंट्स: आधार, पैन और एड्रेस प्रूफ
  • अकाउंट क्लोजर फॉर्म (SB-7A)
  • कैंसिल चेक या बैंक/पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की पासबुक की कॉपी (मूलधन जमा कराने के लिए)

पोस्ट ऑफिस के अधिकारी आपकी पहचान और सिग्नेचर वेरीफाई करेंगे। इसके बाद अकाउंट को दोबारा एक्टिव कर दिया जाएगा और आपकी जमा रकम सीधे आपके लिंक्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Also Read: Smart Investing: शेयर बाजार का सबसे बड़ा शॉर्टकट मिल गया है!

 

क्या करें अभी?

अगर आपके पास कोई भी स्मॉल सेविंग्स अकाउंट है, तो तुरंत उसकी मैच्योरिटी डेट चेक करें। अगर तीन साल से ज्यादा हो गए हैं और आपने क्लोजर या एक्सटेंशन नहीं किया है, तो खाता फ्रीज़ हो सकता है।

इसलिए बेहतर है कि समय रहते खाता बंद करें या इसकी अवधि बढ़ा लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

First Published : July 18, 2025 | 3:03 PM IST