Patanjali Foods share price: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर शुक्रवार (18 जुलाई) को कमजोर बाजार के बीच 2 से ज्यादा चढ़ गए और 1,944.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए पर। इसी के साथ लगातार पांचवें दिन शेयर में तेजी रही। पांच ट्रेडिंग सेशन में शेयर 17 फीसदी उछल गया। शेयर अब अपने ऑल-टाइम हाई 2,030 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है।
कंपनी के बोर्ड ने 17 जुलाई 2025 को हुई बैठक में बोनस शेयर देने की सिफारिश की है। इसके तहत 2:1 के रेश्यो में बोनस मिलेगा। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर फ्री दिए जाएंगे। यह बोनस शेयर उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट पर एलिजिबल होंगे। यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है और इसे कंपनी के रिजर्व से जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Indian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?
बिजनेस ओवरव्यू
पतंजलि फूड्स कई कैटेगरी में मजबूत बाजार स्थिति रखती है। यह भारत की ब्रांडेड कुकिंग ऑयल मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है। पाम ऑयल में यह नंबर 1 है और सोया ऑयल में दूसरा स्थान रखता है। सोया प्रोटीन में इसका 35-40% मार्केट शेयर है। इससे यह सेगमेंट में मार्केट लीडर है। यह भारत में बिस्किट और ओरल केयर मार्केट में चौथे नंबर पर है। इसके अलावा, गाय के घी और शहद के प्रोडक्ट्स में भी कंपनी अग्रणी कंपनियों में से एक है।
पहले रुचि सोया सिर्फ एडिबल ऑयल के कारोबार में थी, लेकिन अब पतंजलि आयुर्वेद से एफएमसीजी सेगमेंट खरीदकर कंपनी ने कारोबार को कई क्षेत्रों में फैलाया है। इससे मुनाफा बढ़ा है और रिस्क कम हुआ है।
FY2025 में कंपनी की कुल आमदनी में FMCG सेगमेंट का योगदान करीब 30% तक पहुंच गया है। आने वाले समय में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। इससे कंपनी का कारोबार और ज्यादा स्थिर व विविध हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Wipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?
कंपनी के बारे में
पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) तेल बीजों की प्रोसेसिंग, कच्चे तेल को खाने लायक बनाने, सोया फूड और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स के निर्माण में लगी है। कंपनी अब FMCG और हेल्थ प्रोडक्ट्स (FMHG) जैसे बिस्किट, फूड और न्यूट्रास्युटिकल्स में भी सक्रिय है।