आपका पैसा

Jio ने ढाई साल बाद बढ़ाए रिचार्ज प्लान के दाम, 155 के प्लान पर अब देने पड़ेंगे 189 रुपये

जियो (Jio) ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे पसंदीदा 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 27, 2024 | 7:37 PM IST

Jio Tarrif Hike: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”

सबसे सस्ता रिचार्ज अब 19 रुपये का

कंपनी ने लगभग सभी मोबाईल रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।

399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये होगी 5 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत

कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी।

जियो (Jio) ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे पसंदीदा 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।

इसके अलावा वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी।

कंपनी के बयान के अनुसार, “सभी दो जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा…नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है।”

First Published : June 27, 2024 | 7:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)