आपका पैसा

Janmashtami Special: दही हांडी भी सिखाती है मनी मैनेजमेंट, जानें पैसे बनाने के 5 मंत्र

Money Management Tips: जन्माष्टमी की दही हांडी से निवेश और मनी मैनेजमेंट के 5 अहम सबक सीखें और अपने फाइनेंशियल गोल आसानी से हासिल करें।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 16, 2025 | 2:04 PM IST

Janmashtami Special: जन्माष्टमी पर दही हांडी की परंपरा सिर्फ उत्सव का हिस्सा ही नहीं है, बल्कि इससे मनी मैनेजमेंट और निवेश के कई अहम सबक भी लिए जा सकते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि जिस तरह गोविंदाओं की टीम मजबूत नींव, धैर्य और रणनीति के साथ हांडी तक पहुंचती है, उसी तरह निवेशक भी सही प्लानिंग से अपने फाइनेंशियल गोल पूरे कर सकते हैं।

1. लालच से बचना है जरूरी

निवेश का सबसे बड़ा सबक है—लालच से बचें। जिस तरह दही हांडी में टीम जल्दबाजी या लालच में गिर सकती है, वैसे ही निवेश में लालच लंबे समय के लक्ष्य को बिगाड़ देता है। धैर्य और अनुशासन से निवेश करना ही सफलता की कुंजी है।

2. रिस्क लें लेकिन लिमिट में

जल्दबाजी में बनाई गई पिरामिड टीम हांडी तक नहीं पहुंच पाती। निवेश में भी जरूरत से ज्यादा रिस्क लेने पर नुकसान हो सकता है। हर निवेशक को उतना ही रिस्क लेना चाहिए जितना वह झेल सके।

3. समय-समय पर स्ट्रैटजी बदलें

दही हांडी में टीम कई बार अपनी रणनीति बदलकर लक्ष्य तक पहुंचती है। निवेशकों को भी यही नियम अपनाना चाहिए। अगर किसी निवेश में लगातार नुकसान दिखे, तो स्ट्रैटजी बदलने में देर नहीं करनी चाहिए।

4. मजबूत नींव से शुरुआत करें

दही हांडी की सफलता टीम के मजबूत आधार पर निर्भर करती है। निवेश की दुनिया में यह आधार SIP जैसे निवेश विकल्पों से बनता है। छोटे-छोटे निवेश समय के साथ बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

5. धैर्य ही सफलता की कुंजी

दही हांडी हो या निवेश—दोनों में धैर्य सबसे अहम है। लंबे समय तक अनुशासन बनाए रखने वाले निवेशक ही अपने रिटायरमेंट फंड और अन्य वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर पाते हैं।

Also Read: Retirement Planning: ₹10,000 SIP से बन सकता है करोड़ों का फंड, कैलकुलेशन से समझें

नोट: मनी मैनेजमेंट संबंधी ये जानकारी बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर ए के निगम से बातचीत पर आधारित है।

First Published : August 16, 2025 | 11:14 AM IST