Representative Image
ITR Filing 2025: अगर आपने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है और अब रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो उसकी स्थिति आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग ने रिफंड ट्रैक करने के लिए दो तरीके बताए हैं—
विभाग के मुताबिक, सबसे अपडेटेड जानकारी आमतौर पर ई-फाइलिंग पोर्टल पर ही मिलती है।
ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिफंड स्टेटस चेक करने का तरीका
रिफंड जारी हुआ लेकिन क्रेडिट नहीं हुआ?
अक्सर बैंक अकाउंट वैलिडेशन में दिक्कत आने से रिफंड फेल या लेट हो जाता है। CBDT ने सलाह दी है कि रिफंड के लिए दिया गया बैंक अकाउंट—
अगर रिफंड प्रोसेस हो गया है लेकिन खाते में नहीं आया, तो पोर्टल पर जाकर ‘Refund Reissue Request’ डाल सकते हैं।
ईमेल और SMS पर नजर रखें
रिफंड क्रेडिट होने या किसी तकनीकी कारण से देरी होने पर विभाग ईमेल और SMS भेजता है। इसलिए ई-फाइलिंग प्रोफाइल में अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट रखें।
आमतौर पर रिफंड ITR प्रोसेस होने के 20-45 दिनों के भीतर जारी हो जाता है, लेकिन यह समय आपके रिटर्न की जटिलता और बैंक वेरिफिकेशन पर निर्भर करता है।