आपका पैसा

HDFC बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना! आज इतने बजे तक बंद रहेंगी ऑनलाइन सर्विस, जानें डिटेल्स

आज सुबह 3 बजे से HDFC बैंक की ऑनलाइन सेवाएं 13 घंटे के लिए बंद रहेंगी और शाम 4:30 बजे के बाद ही ग्राहकों के लिए फिर से उपलब्ध होंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 13, 2024 | 1:03 PM IST

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। आज, शनिवार (13 जुलाई) की सुबह 3 बजे से बैंक की ऑनलाइन सेवाएं 13 घंटे के लिए बंद रहेंगी और शाम 4:30 बजे के बाद ही ग्राहकों के लिए फिर से उपलब्ध होंगी। इस दौरान HDFC बैंक के कस्टमर्स बैंक के कई काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, कुछ सेवाएं चालू रहेंगी। यहां उन कामों की पूरी सूची दी गई है।

HDFC Bank ने दी थी सूचना

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में पहले ही ईमेल, सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए सूचित कर दिया था।

इस वजह से बंद रहेंगी सर्विस
एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की है कि शनिवार, 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड के दौरान कुछ सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस सिस्टम अपग्रेड की योजना निर्धारित तिथि पर बनाई गई है, जिसके चलते सेवाएं बाधित रहेंगी।

एचडीएफसी बैंक की सेवाएं कब नहीं मिलेंगी?

13 जुलाई 2024 को सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे IST तक एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसका मतलब है कि ग्राहकों को लगभग 13 घंटे तक बैंक की सेवाएं इस्तेमाल करने को नहीं मिलेंगी।

एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 13 जुलाई को निर्धारित सिस्टम अपग्रेड के दौरान नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस अवधि के दौरान यह सेवाएं रहेंगी बाधित:

बैंक अकाउंट से जुड़ी सेवाएं
फंड ट्रांसफर से जुड़ी IMPS, NEFT, RTGS सेवाएं
UPI सर्विस नहीं मिलेगी
बैंक पासबुक डाउनलोड नहीं देख सकेंगे
एक्सटरनल मर्चेंट पेमेंट सर्विस

First Published : July 13, 2024 | 1:03 PM IST