आपका पैसा

सुकन्या समृद्धि से लेकर PPF तक… लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लेकर सरकार ने किया ऐलान; अब कितना मिलेगा इंट्रेस्ट

Small Saving Scheme: सरकार छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों का निर्धारण करती है। 1 अप्रैल से शुरू तिमाही में मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर 7.4 फीसदी की ब्याज मिलती रहेगी।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 08, 2024 | 7:21 PM IST

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड जैसी कई छोटी बचत योजनाओं को लेकर आज यानी शुक्रवार को नया ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नए सर्कुलर में बताया गया है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में एक अप्रैल से शुरू तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के अंत में केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। केंद्र सरकार की सबसे फेमस मानी जाने वाली योजना- सुकन्या समृद्धि् योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया था। बता दें कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों का निर्धारण करती है।

PPF पर ब्याज दर

सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इस स्कीम पर सरकार 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है। चूंकि किसी भी योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है ऐसे में यह पिछली तिमाही में भी समान ही थी।

सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज

जैसा कि 31 मार्च तक 4 फीसदी का ब्याज इस योजना पर मिलता आया है। 1 अप्रैल से शुरू हो रही नई तिमाही में यह 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा।

मंथली इनकम अकाउंट स्कीम

मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में हर महीने जितनी ब्याज निवेश पर मिलती है, उतनी अकाउंटहोल्डर को दे दी जाती है। 1 अप्रैल से लेकर 30 जून तक अब इस योजना पर 7.4 फीसदी की ब्याज मिलती रहेगी।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र पर क्या है ब्याज दर

1 अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही में नेशनल सेविंग स्कीम पर 7.7 फीसदी औऱ किसान विकास पत्र योजना पर 7.5 फीसदी का ही ब्याज मिलता रहेगा। जो पहले से ही लागू है।

First Published : March 8, 2024 | 7:21 PM IST