आपका पैसा

Gold ETF: अमेरिका से दोगुना नेट इनफ्लो चीन में ! निवेशकों ने लगातार 12वें हफ्ते डाले पैसे, AUM रिकॉर्ड 377 बिलियन डॉलर के पार

इस साल 18 अप्रैल तक ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने नेट 31.3 बिलियन डॉलर (+334.4 टन) का निवेश किया है।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 24, 2025 | 2:24 PM IST

Gold ETF for the week ended April 18, 2025: सोने की कीमतों में शानदार तेजी के बीच इसके ईटीएफ में  पिछले 12 हफ्ते से  लगातार इनफ्लो बना हुआ है। चीन में इस दौरान गोल्ड ईटीएफ ने सबसे ज्यादा दम दिखाया और इसमें अमेरिकी फंडों के मुकाबले दोगुना नेट इनफ्लो आया। इससे पहले 24 जनवरी 2025 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 0.9 बिलियन डॉलर (8 टन) का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक 18 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.4 बिलियन डॉलर (+33.4 टन) का नेट इनफ्लो आया। पिछले यानी 11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भी 4.7 बिलियन डॉलर (+51.6 टन)  का इनफ्लो आया था। ग्लोबल लेवल खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर  के मद्देनजर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए लगातार प्रोत्साहित किया है। गोल्ड में बेहतर रिटर्न की संभावना के बीच निवेशक फिलहाल अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए इस एसेट क्लास में ईटीएफ के जरिये जमकर निवेश कर रहे हैं।

Also Read: Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका! अगले महीने इन 7 किस्तों का होगा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 18 अप्रैल तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 370.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,544.5 (3,425.9) टन पर दर्ज किया गया जो 7 अक्टूबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 7 अक्टूबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,557.6 टन था।

गोल्ड ईटीएफ को बीते हफ्ते सबसे तगड़ा सपोर्ट चीन से मिला। इस दौरान चीनी फंडों फंडों में  1.6  बिलियन  डॉलर (+15.7 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया। चीन का Huaan Yifu Gold ETF 0.6 बिलियन डॉलर (+6 टन) के नेट इनफ्लो के साथ दुनिया के अन्य सभी गोल्ड फंडों से आगे रहा।

Top 10 fund flows (Week ending

Fund Country Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
Huaan Yifu Gold ETF China P.R. Mainland 632.5 74.7 6.0 8.7%
iShares Gold Trust US 342.7 433.3 3.2 0.8%
E Fund Gold Tradable Open-end Securities Investment Fund China P.R. Mainland 285.1 30.6 2.7 9.6%
SPDR Gold MiniShares Trust US 259.2 136.8 2.5 1.8%
iShares Physical Gold ETC UK 253.0 217.9 2.4 1.1%
Amundi Physical Gold ETC France 249.9 74.3 2.4 3.4%
Guotai Gold ETF China P.R. Mainland 246.2 22.0 2.3 11.8%
Bosera Gold Exchange Trade Open-End Fund ETF China P.R. Mainland 209.2 33.2 2.0 6.4%
Invesco Physical Gold ETC UK 146.0 202.9 1.4 0.7%
Xetra-Gold Germany 129.8 175.3 1.2 0.7%

(Source: World Gold Council)

अमेरिकी  फंडों में  भी निवेशकों ने इस दौरान नेट 0.8 बिलियन डॉलर (+7.6 टन) डाले। इंग्लैंड, जर्मनी और फ्रांस में इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में क्रमश: 0.4 बिलियन डॉलर (+4.1 टन),  0.3 बिलियन डॉलर (+2.6 टन) और 0.25 बिलियन डॉलर (+2.4 टन)  का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया।

Gold ETF holdings and flows by region/country (Week ending

By region

Region AUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
North America 193.5 802.3 1,820.7 7.6 0.4%
Europe 144.3 925.9 1,357.3 9.4 0.7%
Asia 32.2 1,656.8 297.0 15.8 5.6%
Other 7.4 51.0 69.5 0.6 0.9%
Total 377.4 3,436.1 3,544.5 33.4 1.0%
Global inflows / Positive Demand 4,284.7 42.9 1.2%
Global outflows / Negative Demand -848.6 -9.6 -0.3%

By country 

Country AUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
US 186.0 808.2 1,749.8 7.6 0.4%
UK 64.1 385.5 603.6 4.1 0.7%
Switzerland 35.5 9.7 334.5 0.2 0.1%
Germany 34.7 280.8 327.0 2.6 0.8%
China P.R. Mainland 19.8 1,646.9 183.0 15.7 9.4%
France 7.9 249.9 74.3 2.4 3.4%
Canada 7.5 -5.9 70.9 0.0 0.0%
India 7.1 0.0 63.9 0.0 0.0%
Japan 5.0 0.0 46.0 -0.0 -0.0%
Australia 4.9 37.1 46.2 0.5 1.0%
South Africa 2.2 11.6 20.8 0.1 0.4%
Ireland 1.3 0.0 12.2 -0.0 -0.0%
Italy 0.6 0.0 5.3 0.0 0.0%
Hong Kong SAR 0.4 5.9 3.6 0.1 1.6%
Turkey 0.2 1.8 2.3 0.0 1.1%
Liechtenstein 0.1 0.5 0.0 0.0%
Malaysia 0.0 4.0 0.4 0.0 11.2%
Saudi Arabia 0.0 0.5 0.1 0.0 5.1%

(Source: World Gold Council)

इस महीने 18 अप्रैल तक देखें तो गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने नेट 10.3 बिलियन डॉलर (+107.9 टन) डाले। यदि महीने के आखिरी2  हफ्ते के दौरान निवेशक भारी निकासी नहीं करते हैं तो अप्रैल लगातार पांचवां महीना होगा जब ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो देखा गया हो। वहीं इस साल 18 अप्रैल तक गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने नेट 31.3 बिलियन डॉलर (+334.4 टन) का निवेश किया है।

बीते महीने यानी मार्च के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे। मार्च तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) की बात करें तो ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में इस दौरान दूसरा सबसे  बड़ा नेट इनफ्लो दर्ज किया गया। सिर्फ मार्च के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 8.6 बिलियन डॉलर बढ़ा। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 92 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार चौथे महीने आए इनफ्लो के दम पर  मार्च 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर 345 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,445 टन पर दर्ज किया गया जो मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। मई 2023 में टोटल होल्डिंग 3,476 टन पर था।

फरवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 12.74 फीसदी और 2.74 फीसदी की वृद्धि हुई।

गोल्ड नए रिकॉर्ड हाई पर

घरेलू स्पॉट मार्केट में मंगलवार (22 अप्रैल) को सोने ने पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल को छू लिया। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार  को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 3,330 रुपये उछलकर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को कारोबार के दौरान 99,358 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर गया। ग्लोबल मार्केट में भी बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,500.05 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) ने 3,509.90 डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाया।

First Published : April 24, 2025 | 1:40 PM IST