आपका पैसा

खर्च भी पूरे, मजे भी बरकरार – फिर भी 10 साल में ₹1.24 करोड़ कैसे बनाएं

स्मार्ट मनी मैनेजमेंट, अनुशासित निवेश और संतुलित लाइफस्टाइल – ये कपल साबित करता है कि मिडिल क्लास फैमिली भी आराम से रहकर करोड़ों का फंड बना सकती है।

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- August 19, 2025 | 11:41 AM IST

आजकल ज्यादातर युवा कपल्स एक बड़ी दुविधा से जूझते हैं। क्या अभी की जिंदगी को खुलकर एन्जॉय करें या फिर भविष्य के लिए आक्रामक तरीके से सेविंग करें? लेकिन एक अच्छी खबर है। अगर सही बैलेंस बनाया जाए तो दोनों काम साथ-साथ हो सकते हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर विजय महेश्वरी ने लिंक्डइन पर एक ऐसा प्लान शेयर किया है, जिसमें एक कपल जिसकी मंथली इनकम ₹1.5 लाख है, आराम से जिंदगी जीते हुए भी सिर्फ 10 साल में ₹1.24 करोड़ की संपत्ति बना सकता है।

मासिक खर्च और बचत

इस कपल की कुल मासिक कमाई है ₹1.5 लाख। इसमें से सबसे पहले ज़रूरी खर्च जैसे हेल्थ इंश्योरेंस (₹3,500), टर्म इंश्योरेंस (₹3,500), किराया और बिजली-पानी (₹60,000), और होम व कार ईएमआई (₹30,000) चुकाए जाते हैं। इन सबके बाद लगभग ₹53,000 बचते हैं, जिसे निवेश और बचत में लगाया जाता है।

निवेश की रणनीति

इस ₹53,000 को तीन हिस्सों में बांटा गया है-

  • करीब ₹15,000 शॉर्ट-टर्म लक्ष्यों के लिए (डेट म्यूचुअल फंड्स),
  • ₹15,000 मीडियम-टर्म लक्ष्यों के लिए (हाइब्रिड फंड्स),
  • ₹20,000 लॉन्ग-टर्म वेल्थ के लिए (इक्विटी SIPs),
  • और ₹3,000 सुरक्षा रिजर्व के रूप में (डिजिटल गोल्ड)

10 साल बाद का नतीजा

अगर कपल इस रणनीति पर टिका रहे, तो 10 साल बाद उनके पास होगा-

  • डेट फंड्स से ₹27 लाख, हाइब्रिड फंड्स से ₹33 लाख, इक्विटी SIPs से ₹58 लाख और गोल्ड रिजर्व से ₹6 लाख। यानी कुल मिलाकर ₹1.24 करोड़ का कॉर्पस।

क्यों कारगर है यह प्लान?

यह प्लान इसलिए खास है क्योंकि इसमें संतुलन है। यानी न तो अभी की जिंदगी पर बहुत पाबंदी है, और न ही भविष्य की सुरक्षा से समझौता। इंश्योरेंस से रिस्क कवर हो जाता है, जिससे इमरजेंसी आने पर सेविंग्स खतरे में नहीं पड़तीं। साथ ही, सिर्फ़ 35% इनकम ही निवेश में जा रही है, बाकी से कपल अपनी लाइफस्टाइल को आराम से एन्जॉय कर सकता है।

First Published : August 19, 2025 | 11:41 AM IST