facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

EPFO ने बढ़ाई डेडलाइन, प्राइवेट कर्मचारियों ने ली राहत की सांस; Aadhaar के जरिए ऐस करें EPF UAN एक्टिवेट

EPFO की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है।

Last Updated- February 25, 2025 | 9:20 AM IST
EPFO extended the deadline, private employees heaved a sigh of relief; Activate EPF UAN through Aadhaar EPFO ने बढ़ाई डेडलाइन, प्राइवेट कर्मचारियों ने ली राहत की सांस; Aadhaar के जरिए ऐस करें EPF UAN एक्टिवेट EPFO ने बढ़ाई डेडलाइन, प्राइवेट कर्मचारियों ने ली राहत की सांस; Aadhaar के जरिए ऐस करें EPF UAN एक्टिवेट

EPFO UAN activation: प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों और कंपनियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ी राहत दी है। EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाकर अब 15 मार्च 2025 कर दिया है। बता दें कि EPFO की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। यह डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 थी।

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) क्या है?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12-अंकों का नंबर होता है, जिसका इस्तेमाल प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह कर्मचारियों को अपने PF को ट्रैक करने, एक्सेस करने और वित्तीय लेन-देन को सरल बनाने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफार्म प्रदान करता है।

UAN एक्टिवेट होने के बाद कर्मचारी EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। वे अपने PF खाते की जानकारी देख सकते हैं, पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं, पैसे निकालने, एडवांस लेने या PF ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं और अपने दावों की स्थिति भी तुरंत चेक कर सकते हैं।

Also read: Gold ETF बना मल्टीबैगर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले; टॉप 10 ईटीएफ ने 1 साल में दिया 39% तक रिटर्न

आधार के जरिए EPF UAN कैसे एक्टिवेट करें?

कर्मचारी आधार-आधारित OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की मदद से अपना UAN आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके UAN को एक्टिव कर सकते हैं और EPFO की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:

स्टेप 1: EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: “महत्वपूर्ण लिंक” सेक्शन में “Activate UAN” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, ताकि आप EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
स्टेप 5: आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें।
स्टेप 6: “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें, जिससे आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
स्टेप 7: OTP दर्ज करें और एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करें।

UAN सफलतापूर्वक एक्टिव होने पर, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

Also read: बैंकों में नकदी संकट! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची CD निर्भरता, क्या RBI करेगा बड़ी घोषणा?

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) क्या है?

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य फॉर्मल सेक्टर में नौकरियों की संख्या बढ़ाना है। इसके तहत नियोक्ताओं (Employers) और नए कर्मचारियों (New Hires) को वित्तीय प्रोत्साहन (Financial Incentives) दिए जाते हैं।

केंद्र सरकार ने 2024 के केंद्रीय बजट में तीन ELI योजनाएं (A, B और C) शुरू की थीं। इस योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजा जाएगा, बशर्ते अकाउंट आधार से लिंक हो।

First Published - February 25, 2025 | 9:20 AM IST

संबंधित पोस्ट