आपका पैसा

DDA New Housing Scheme: दिल्ली के प्राइम लोकेशन में DDA के HIG, MIG और LIG फ्लैट्स की बुकिंग आज से शुरू; जानें डीटेल्स

DDA ने नया प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च किया है, जिसमें 311 फ्लैट ई-नीलामी के जरिए विभिन्न इनकम ग्रुप के लिए उपलब्ध होंगे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 26, 2025 | 2:20 PM IST

DDA New Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में उच्च-स्तरीय अपार्टमेंट उपलब्ध होंगे।

इस बार स्कीम पूरी तरह ई-नीलामी (e-auction) के माध्यम से संचालित की जाएगी। इच्छुक आवेदक अब SBI e-auction प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि आवेदन DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव हैं।

DDA की यह पहल उन लोगों के लिए खास है, जो दिल्ली के प्रमुख स्थानों में प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं। ई-नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित होने के साथ आवेदनकर्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करती है।

इस योजना के तहत लगभग 311 फ्लैट ई-नीलामी (e-auction) के जरिए आवंटित किए जाएंगे। यह नई योजना पहले से चल रहे DDA अपना घर हाउसिंग स्कीम की जगह लेगी, जिसमें 7,500 फ्लैट बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।

स्कीम के फायदे

  • फ्लैट ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

  • विभिन्न इनकम ग्रुप के लिए फ्लैट मिलेंगे: EWS, LIG, MIG और HIG।

  • अलग-अलग लोकेशन्स में फ्लैट उपलब्ध हैं।

फ्लैट लोकेशन और कीमत

स्कीम के तहत फ्लैट दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में उपलब्ध होंगे जैसे: वसंत कुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, शालीमार बाग, महिपालपुर, जंगिरपुरी, पीतमपुरा, अशोक विहार और अन्य जगहें।

  • LIG फ्लैट: ₹39 लाख – ₹54 लाख

  • MIG फ्लैट: ₹60 लाख – ₹1.5 करोड़

  • HIG फ्लैट: ₹1.64 करोड़ – ₹2.54 करोड़

साथ ही, पीतमपुरा में कार गाराज और मॉल रोड व अशोक विहार में स्कूटर गाराज भी ई-नीलामी में उपलब्ध होंगे।

 

फ्लैट कैसे बुक करें?

  1. सबसे पहले DDA की वेबसाइट पर जाएं।

  2. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  3. PAN नंबर, जन्म तिथि, लिंग और आधार नंबर दर्ज करें।

  4. OTP का अनुरोध करें और 2,500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।

    • ध्यान दें: यह फीस रिफंड नहीं होगी और न ही किसी अन्य भुगतान में समायोजित की जाएगी।

  5. आपका PAN नंबर यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल होगा।

DDA ई-नीलामी प्रक्रिया की तिथियां जारी

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन आज सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी । इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

  • ई-नीलामी रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की शुरुआत: 26 अगस्त 2025, सुबह 11:00 बजे

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे

  • ई-नीलामी के लिए आवेदन अंतिम सबमिशन: 26 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजो का सबमिशन सुनिश्चित करें।

महत्वपूर्ण बातें:

  • यूजर आईडी यानी PAN नंबर सही दर्ज करें।

  • ईमेल और मोबाइल नंबर सही और सक्रिय होने चाहिए।

  • एक बार विवरण दर्ज करने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता।

  • रजिस्ट्रेशन 15 मिनट में सक्रिय हो जाएगा।

ई-नीलामी में फ्लैट बुकिंग

  1. पोर्टल पर लॉगिन करें।

  2. जिस फ्लैट को खरीदना है उसे चुनें।

  3. ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बैंक अकाउंट में आवश्यक Earnest Money Deposit (EMD) रखना जरूरी है।

ध्यान दें:

  • एक लॉगिन से केवल एक फ्लैट बुक किया जा सकता है। प्रत्येक फ्लैट के लिए अलग रजिस्ट्रेशन फीस और EMD देना होगा।

  • बुकिंग के बाद ई-नीलामी में ऑनलाइन बोली लगानी होगी। अगर आपकी बोली जीतती है, तो DDA द्वारा तुरंत डिमांड लेटर जारी किया जाएगा।

First Published : August 26, 2025 | 7:41 AM IST