facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Credit Score अचानक गिर रहा है? चेक कर लें, कोई दूसरा तो नहीं ले रहा आपके नाम पर लोन

जब कोई ठग आपकी प्राइवेट जानकारी चुराकर आपके नाम पर नए क्रेडिट कार्ड, लोन या अन्य वित्तीय सुविधाएं ले लेता है, तो इसे क्रेडिट स्कोर फ्रॉड कहा जाता है।

Last Updated- February 21, 2025 | 3:52 PM IST
Credit Score

ऑनलाइन ठगी के कई तरीके सामने आ चुके हैं, लेकिन क्रेडिट स्कोर फ्रॉड एक ऐसा खतरा है, जिसे पहचानने में लोगों को महीनों लग सकते हैं। जब तक यह पकड़ में आता है, तब तक आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो चुका होता है और लोन लेना या किसी फाइनेंशियल फैसले को अंजाम देना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, इस धोखाधड़ी को समझना और इससे बचाव करना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी मेहनत की कमाई गलत हाथों में न जाए।

क्रेडिट स्कोर फ्रॉड कैसे होता है?

जब कोई ठग आपकी प्राइवेट जानकारी चुराकर आपके नाम पर नए क्रेडिट कार्ड, लोन या अन्य वित्तीय सुविधाएं ले लेता है, तो इसे क्रेडिट स्कोर फ्रॉड कहा जाता है। इसका असर सीधे आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेना मुश्किल हो सकता है। कई मामलों में लोग सालों तक इस धोखाधड़ी से अनजान रहते हैं और जब बैंक लोन देने से मना करता है या बकाया चुकाने का नोटिस आता है, तब जाकर उन्हें इस जालसाजी का पता चलता है।

कैसे पता करें कि आपके साथ फ्रॉड हो रहा है?

अगर आपके क्रेडिट स्कोर में बिना वजह गिरावट आ रही है या आपके बैंक स्टेटमेंट में कुछ अजीब ट्रांजेक्शन दिख रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। कई बार लोग अपने क्रेडिट रिपोर्ट में ऐसे इनक्वायरी देखते हैं, जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। इसका मतलब है कि कोई आपके नाम पर नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश कर रहा है।

इसके अलावा, अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में ऐसे अकाउंट नजर आ रहे हैं, जो आपने कभी खोले ही नहीं, या आपके पुराने अकाउंट में अनजान ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, तो यह भी फ्रॉड का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करें और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करवाएं।

धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें?

Kredit.pe के सीईओ प्रशांत कुमार कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना सबसे जरूरी है। उनका कहना है, “सिर्फ बैंक स्टेटमेंट देखने से काम नहीं चलेगा, उसे बारीकी से जांचिए। अपने कार्ड पर छोटे ट्रांजेक्शन अलर्ट सेट करें, ताकि अगर कोई छोटी रकम भी निकाले तो आपको तुरंत पता चल जाए। ऑनलाइन शॉपिंग हो या ऑफलाइन पेमेंट, कार्ड की जानकारी को ऐसे संभालें, जैसे आप कैश को रखते हैं।”

अपने क्रेडिट स्कोर को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी CIBIL रिपोर्ट चेक करें और किसी भी अनजान गतिविधि को नजरअंदाज न करें। ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और उन्हें नियमित रूप से बदलते रहें। बैंक और वित्तीय संस्थानों से मिलने वाले अलर्ट को एक्टिवेट करें, ताकि आपके अकाउंट में कोई भी बदलाव होते ही आपको जानकारी मिल सके।

अगर फ्रॉड हो जाए तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपके साथ क्रेडिट स्कोर फ्रॉड हो गया है, तो तुरंत कार्रवाई करें। सबसे पहले अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर को इसकी सूचना दें और लिखित शिकायत दर्ज कराएं। अपनी CIBIL रिपोर्ट को अपडेट करवाएं और सभी अनधिकृत गतिविधियों की जांच करवाएं। जितनी जल्दी आप कार्रवाई करेंगे, उतना ही जल्दी नुकसान की भरपाई हो सकेगी।

क्रेडिट स्कोर फ्रॉड एक ऐसी चोरी है, जिसका असर लंबे समय तक बना रहता है। इसलिए, जागरूक रहें, अपनी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें और धोखाधड़ी के हर संकेत को गंभीरता से लें। आखिरकार, आपकी मेहनत की कमाई पर आपका ही हक बनता है, किसी जालसाज का नहीं।

First Published - February 21, 2025 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट