आपका पैसा

New Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असर

New Rules From October: 1 अक्टूबर से LPG, ट्रेन टिकट, UPI, पेंशन, ऑनलाइन गेमिंग और डाक सेवा के नियम बदल रहे हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 30, 2025 | 9:05 AM IST

New Rules From October: अक्टूबर 2025 कई नए नियमों के साथ शुरू होने वाला है। कुछ बदलाव सीधे आपके रोजमर्रा के जीवन और फाइनेंशियल प्लानिंग पर असर डाल सकते हैं। ये बदलाव LPG, ट्रेन टिकट, UPI, पेंशन स्कीम, ऑनलाइन गेमिंग और बैंकिंग जैसी चीजों से जुड़े हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं।

1. LPG सिलेंडर के दाम बदलेंगे

1 अक्टूबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बदलेंगी। घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले कुछ महीनों से स्थिर हैं।

2. ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदले

अब रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार कार्ड वेरिफाई हो चुका है। यह नियम पहले केवल तत्काल टिकट के लिए था।

3. UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ फीचर बंद

1 अक्टूबर से UPI ऐप्स में किसी से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। NPCI के अनुसार, यह धोखाधड़ी और फिशिंग से बचाव में मदद करेगा।

4. UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ेगी

अब UPI के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। यह रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स और व्यवसायिक लेनदेन में आसान होगा।

5. UPI ऑटो-पे सुविधा शुरू

अब सब्सक्रिप्शन और बिल के लिए ऑटो-पे का विकल्प मिलेगा। हर ऑटो-डेबिट पर नोटिफिकेशन आएगा और यूजर इसे बदल या बंद कर सकते हैं।

6. NPS में न्यूनतम योगदान बढ़ा

नेशनल पेंशन सिस्टम में न्यूनतम मासिक योगदान 500 रुपये से बढ़कर 1,000 रुपये हो जाएगा।

7. NPS में नया टियर सिस्टम

  • Tier-1: रिटायरमेंट फोकस और टैक्स बेनेफिट के साथ।

  • Tier-2: लचीला विकल्प, टैक्स लाभ नहीं।

8. पेंशन स्कीम में बदलाव

NPS, Atal Pension Yojana और NPS Lite में नए नियम लागू होंगे। सरकारी कर्मचारियों को नया PRAN खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे।

9. ऑनलाइन गेमिंग नियम बदले

सभी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को MeitY से वैध लाइसेंस लेना होगा। ऑनलाइन रियल-मनी गेम में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होगी।

10. डाक सेवा के चार्ज में बदलाव

1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट सेवा में शुल्क बदलेंगे। नई सुविधाओं में OTP आधारित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और SMS नोटिफिकेशन शामिल हैं। छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी मिलेगी।

First Published : September 30, 2025 | 8:47 AM IST