जीरोधा आगामी म्युचुअल फंड कारोबार का परिचालन संयुक्त उद्यम के जरिये करेगी और इस उद्यम में फिनटेक प्लेटफॉर्म स्मॉलकेस साझेदार होगी। ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के मुख्य कार्याधिकारी नितिन कामत ने बुधवार को ये बातें कही।
कामत ने ट्वीट किया, हम हालांकि एएमसी के लिए अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, हमसे पूछा गया है कि हम खुद के दम पर कारोबार करेंगे या गठजोड़ के जरिये। स्मॉलकेस के पास निवेश योजनाएं तैयार करने के छह साल के अनुभव को देखते हुए उनके साथ मिलकर एएमसी के लिए संयुक्त उद्यम बनाने का मतलब बनता है।
जीरोधा को बाजार नियामक सेबी से सितंबर 2021 में म्युचुअल फंड कारोबार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और वह अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है।
कामत ने कहा कि निवेश योजनाएं बनाने का स्मॉलकेस का 6 साल का अनुभव भारत के लिए कम लागत वाली पैसिव म्युचुअल फंड योजनाएं बनाने में जीरोधा के काम आएगा। स्मॉलकेस एक निवेश प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न थीम व क्षेत्रों पर शेयरों या ईटीएफ के रेडीमेड बास्केट को होस्ट करती है।