Stocks to Watch today, December 18, 2025: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (18 दिसंबर) को गिरावट में खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8:20 बजे 25,881 अंक पर लगभग सपाट ट्रेड कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।
Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वन97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को ऑफलाइन (फिज़िकल) भुगतान और क्रॉस-बॉर्डर लेनदेन (इनवर्ड और आउटवर्ड) के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की अनुमति दे दी है। यह मंज़ूरी 26 नवंबर को दी गई ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर की मौजूदा अनुमति के अतिरिक्त है।
Mahindra Lifespace Developers: कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में महिंद्रा ब्लॉसम नाम से एक प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसका संभावित जीडीवी करीब ₹1,900 करोड़ है।
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने बुधवार को ओपन मार्केट के ज़रिये कंपनी में अपनी लगभग 1% हिस्सेदारी ₹142.3 करोड़ में बेची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिक्री प्रमोटर हिस्सेदारी के एक बार के सीमित मोनेटाइज़ेशन का हिस्सा है।
Vedanta: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंज़ूरी मिलने के एक दिन बाद वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को पांच अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डिमर्जर की प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी करने का लक्ष्य है।
Tata Motors: कंपनी की दोबारा लॉन्च की गई सिएरा कार को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। पहले 24 घंटों में 70,000 से ज़्यादा कन्फर्म बुकिंग्स दर्ज की गईं।
Tata Chemicals: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिये नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर ₹1,500 करोड़ जुटाए हैं।
Maruti Suzuki: कंपनी को उम्मीद है कि उसकी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से अगले साल भारत में उसकी कुल बिक्री में वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियों की हिस्सेदारी करीब 50% तक पहुंच जाएगी।
Cyient: कंपनी की सब्सिडियरी सायंट सेमीकंडक्टर्स ने किनेटिक टेक्नोलॉजीज में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पुख्ता समझौता किया है। इस सौदे की कुल राशि 9.3 करोड़ डॉलर तक हो सकती है।
Titagarh Rail Systems: कंपनी को भारतीय रेल से ₹273.24 करोड़ का अपना पहला ऑर्डर मिला है और इसके लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) भी प्राप्त हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट रेल बॉर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (RBMV) के डिज़ाइन, निर्माण, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग, रेलवे स्टाफ की ट्रेनिंग, सर्विसिंग और मेंटेनेंस से जुड़ा है।
HCLTech: आईटी कंपनी को ASN बैंक ने रणनीतिक साझेदार चुना है। बहु-वर्षीय समझौते के तहत HCLTech बैंक के एंटरप्राइज़ एप्लिकेशंस को सपोर्ट करेगा और सेवाओं को बेहतर बनाकर कार्यकुशलता और ग्राहक अनुभव में सुधार करेगा।
Bajaj Electricals: कंपनी ने अपने लाइटिंग सॉल्यूशंस सेगमेंट के तहत ‘सोलर सॉल्यूशंस’ को एक नए/अतिरिक्त बिज़नेस के रूप में शुरू किया है।