सेंसेक्स आज 90 अंकों की गिरावट के साथ 9316 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9331 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, और थोड़ी देर बाद लुढ़क कर लाल निशान पर आते हुए 9273 के स्तर पर आ गया।
10 बजकर 14 मिनट पर सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 9282 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो करीबन 6 फीसदी की कमजोरी के साथ 236 रुपये पर आ गया। डीएलएफ 4.5 फीसदी लुढ़क कर 208 रुपये पर आ गया।
बीएचईएल, एचडीएफसी और टीसीएस करीबन 3-3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1370 रुपये, 1595 रुपये व 520 रुपये पर आ गये। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 502 रुपये पर आ गया। साथ ही एनटीपीसी, मारूति और आईसीआईसीआई बैंक करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 174 रुपये, 571 रुपये व 445 रुपये पर आ गये।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 72 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 1.5-1.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 166 रुपये व 189 रुपये पर पहुंच गये।
